Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

Live Updates
- 16 Oct 2025 5:21 PM IST
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर नक्सलमुक्त, अमित शाह बोले- 2026 तक देश से खत्म होगा नक्सलवाद
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर, जो कभी नक्सल के गढ़ माने जाते थे, वह अब पूरी तरह नक्सल मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को यह दावा किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि साल 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा।
- 16 Oct 2025 5:11 PM IST
अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को आईसीसी ने सितंबर महीने के श्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा
आईसीसी ने भारतीय टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सितंबर महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा है। बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अभिषेक ने सात मैचों में 44.85 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे। वे टूर्नामेंट के श्रेष्ठ स्कोरर थे। इसी प्रदर्शन के आधार पर अभिषेक को सितंबर महीने का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया।
- 16 Oct 2025 4:51 PM IST
गुजरात की राजनीति में बड़ा उलटफेर, CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा
गुजरात की सत्ताधारी भाजपा सरकार में गुरुवार को बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। भाजपा सरकार में शामिल सभी 16 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले भाजपा मंत्रिमंडल की मीटिंग हुई थी, जिसके बाद सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दिया है।
- 16 Oct 2025 4:36 PM IST
झारखंड के देवघर में युवक की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव
झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसका शव पड़रिया गांव के समीप बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे खून से लथपथ शव देखकर इसकी सूचना परिजनों और थाना पुलिस को दी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र चपरिया गांव निवासी 22 वर्षीय रोहित यादव के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंची जसीडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- 16 Oct 2025 4:22 PM IST
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया बयान
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "NDA में सीटों का बंटवारा हो चुका है, NDA पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिस तरह से NDA ने सुशासन का मंत्र दिया है और बिहार ने विकास की नई ऊंचाई और गति देखी है। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि भाजपा के नेतृत्व में NDA गठबंधन इस बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगा। जहां तक महागठबंधन का सवाल है, मुझे लगता है कि मुझे उनके आंतरिक मामले पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।"
- 16 Oct 2025 3:23 PM IST
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने दी प्रतिक्रिया
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "मैं लंबे समय से भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए तरस रहा था। मैंने दो-तीन बार कोशिश की, लेकिन भीड़ के कारण नहीं आ सका। अब आखिरकार मुझे बुलावा आ गया। भगवान राम लला के दर्शन करने से पहले, हमने आज हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान के दर्शन किए। मैंने त्रिपुरा और देशवासियों के लिए भगवान से प्रार्थना की। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। मैं सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। जिस तरह से यहां काम हो रहा है, उसके लिए मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं।"
- 16 Oct 2025 3:00 PM IST
राहुल-खड़गे ने लालू से फोन पर की बात...बिहार में सीटों पर पेच सुलझाने की कोशिश
बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने गुरुवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव से फोन पर बात की है, इससे पहले कांग्रेस ने मतभेद को सुलझाने के लिए दोपहर करीब सवा दो बजे राहुल गांधी ने 10 राजाजी मार्ग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर बैठक की, इस अहम बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहें।
- 16 Oct 2025 2:46 PM IST
कौन है तालिबान का नूर जिसे मारने के लिए बार-बार एयरस्ट्राइक कर रहा पाकिस्तान
नूर वली महसूद टीटीपी (पाकिस्तानी तालिबान) का सरगना है, जिसका जन्म 1978 में दक्षिण वजीरिस्तान में हुआ। मदरसा की पढ़ाई के बाद 2003 में टीटीपी जॉइन किया। 2018 से टीटीपी का लीडर है, अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया हुआ है। 9 अक्टूबर 2025 को काबुल में पाक एयरस्ट्राइक में मौत की अफवाह, लेकिन टीटीपी ने ने खारिज किया।
- 16 Oct 2025 2:33 PM IST
दिवाली से पहले दिल्ली की 'हवा खराब', ठंड की दस्तक के साथ आसमान में धुंध, कोहरे का भी अलर्ट
दिल्ली के तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में होने के बीच GRAP-1 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं, जिससे प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। मौसम विभाग ने दिवाली से पहले धुंध और कोहरे की संभावना जताई है।
- 16 Oct 2025 2:20 PM IST
इंदौर में कमरा बंद कर 24 किन्नरों ने एक साथ गटक लिया फिनाइल...कुकर्म और ब्लैकमेलिंग से आ गए थे तंग, 4 आरोपियों पर FIR
नंदलालपुरा और एमआर-10 इलाके के किन्नर गुटों (पायल गुरु और सपना हाजी) के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पंढरीनाथ पुलिस के अनुसार, इसी विवाद का फायदा उठाते हुए कथित पत्रकार पंकज और उसका साथी अक्षय एक गुट के पास पहुंचे। उन्होंने खुद को पत्रकार बताकर नाम खराब करने की धमकी दी और रुपये की डिमांड करने लगे।
Created On :   16 Oct 2025 8:16 AM IST












