राजनीति: एसटी हसन ने अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना
लखनऊ, 1 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता एस.टी. हसन ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में दिये बयान की आलोचना की।
हसन ने कहा कि अनुराग ठाकुर ऐसे ही "अनाप-शनाप" बोलते रहते हैं। शाहीन बाग के दौरान भी उन्होंने विवादित बयान दिया था। अब उन्होंने राहुल गांधी की जाति पूछ ली है। पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी एक कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं। हम सभी जानते हैं कि पंडित हिंदू धर्म में सबसे ऊंची जाति है।
सपा नेता ने कहा, “संसद के सभी सदस्यों को कुछ तहजीबों का पालन करना होता है, मगर जिस तरह से कुछ लोग इन तहजीबों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वह निंदनीय है। संसद में किसी से उसकी जाति नहीं पूछी जाती। इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई जाटव, कुरैशी या अंसारी समाज से आता है, तो उसके साथ भेदभाव होगा। जाति जनगणना की अगर कोई बात कर रहा है, तो क्या आप उससे उसकी जाति पूछेंगे। हम सभी लोग जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर एक वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें इस तरह का बयान देने से बचना चाहिए। उन्हें किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है।”
इसके अलावा, गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी की जाति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "मैं इन दोनों ही नेताओं से उनकी जाति पूछना चाहता हूं। ये लोग सनातन की गरिमा को ठेस पहुंचाना चाहते हैं।"
गिरिराज के बयान पर एसटी हसन ने कहा, “अनुराग ठाकुर भी तो उन्हीं के शागिर्द हैं। गिरिराज ने भी हमेशा से ही सांप्रदायिक बयान दिया है। वह हमेशा से ही हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश करते आए हैं। अब तो उनको कोई सुनता नहीं है। आजादी से पहले इन लोगों ने हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश को बांटने का प्रयास किया और अब आप जाति के नाम पर देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। इन लोगों का मतलब सिर्फ और सिर्फ वोट लेना होता है। लेकिन, इससे कोई खास फायदा होने वाला नहीं है। वे देश के विकास में एक रुपये का भी योगदान नहीं दे सकते। ये लोग सिर्फ और सिर्फ धर्म तथा जाति के नाम पर नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, जो किसी भी लिहाज से उचित नहीं है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 8:03 PM IST