बॉलीवुड: 'फादर्स डे' पर अनुष्का शर्मा ने विरोट कोहली को दी बधाई

फादर्स डे पर अनुष्का शर्मा ने विरोट कोहली को दी बधाई
बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रविवार को अपने पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को 'फादर्स डे' की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ''एक व्यक्ति इतनी सारी चीजों में इतना अच्छा कैसे हो सकता है।''

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रविवार को अपने पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को 'फादर्स डे' की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ''एक व्यक्ति इतनी सारी चीजों में इतना अच्छा कैसे हो सकता है।''

इंस्टाग्राम पर अनुष्का के 67.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्‍होंने हाथ से बनी एक तस्‍वीर शेयर की, जिस पर पीले रंग में दो पैरों के निशान हैं।

इस पर लाल दिल के साथ 'हैप्पी फादर्स डे' भी लिखा है।

इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया, "एक व्यक्ति इतनी सारी चीजों में इतना अच्छा कैसे हो सकता है, हम आपसे प्यार करते हैं विराट कोहली।''

अनुष्का की पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट्स किए। फैन्स ने लिखा, "सबसे अच्छा पति, सबसे अच्छा पिता और सबसे अच्छा इंसान।"

एक अन्य यूजर ने कहा, "आज इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज।"

अनुष्का ने दिसंबर 2017 में इटली में विराट से शादी की थी। दंपति के दो बच्चे बेटी वामिका और बेटा अकाय हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ 2018 की कॉमेडी-ड्रामा 'जीरो' में नजर आई थीं।

उनकी अगली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' है, जिसमें वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं। बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा अभिषेक बनर्जी द्वारा लिखित, प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित और क्लीन स्लेट फिल्म के बैनर तले कर्णेश शर्मा द्वारा निर्मित है।

इसमें दिव्येंदु भट्टाचार्य, रेणुका शहाणे, अंशुल चौहान, कौशिक सेन, महेश ठाकुर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

आईपीएल-2024 में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बाद टी-20 विश्व कप में उतरे कोहली तीन पारियों में मात्र पांच रन ही बना पाए। उनका सर्वाधिक स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ चार रन का रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jun 2024 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story