आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: सशस्त्र बलों का 'परिवर्तन चिंतन' सम्मेलन सोमवार को
नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के लिए 'परिवर्तन चिंतन' नामक एक सम्मेलन का आयोजन सोमवार, 8 अप्रैल को किया जाएगा।
इसमें कहा गया है कि सम्मेलन का उद्देश्य संयोजन और एकीकरण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए नए और ताजा विचार, पहल और सुधार पैदा करना है।
दिनभर चलने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान करेंगे।
मंत्रालय ने कहा कि 'चिंतन' सभी त्रि-सेवा संस्थानों के प्रमुखों का पहला सम्मेलन होगा।
सम्मेलन में सैन्य मामलों के विभाग, एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय और तीनों सेनाओं की भागीदारी होगी।
साथ ही विभिन्न सेवा वर्ग के अधिकारी भी सम्मेलन में शामिल होंगे। वे अपनी विविध समझ और अनुभव साझा करेंगे, वांछित संयुक्त और एकीकृत अंतिम स्थिति तक तेजी से पहुंचने के उपायों की सिफारिश करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 April 2024 4:09 PM IST