राजनीति: अयोध्या दुष्कर्म मामला सरकार ने पीड़िता को प्रदान की पांच लाख रुपए की सहायता राशि
अयोध्या, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अयोध्या के भदरसा में हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री योगी का एक्शन जारी है। शनिवार दोपहर मामले में मुख्य आरोपी मोइन खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला, तो शाम होते ही मुख्यमंत्री की तरफ से पीड़िता को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंच कर परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पीड़िता की मां को दिया आश्वासन लगातार पूरा किया जा रहा है। स्थानीय विधायक अमित सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने कहा था अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी, तो तुरंत पूरा किया जाएगा। विधायक ने जब पीड़ित बच्ची के माता से पूछा कि आप कार्रवाई से संतुष्ट हैं, तो उन्होंने कहा हां, सरकार ठीक कार्रवाई कर रही है। विधायक ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।
शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता मोइन खान की बेकरी पर बुलडोजर चला दिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी ने यह बेकरी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनवाई थी। इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद भी अयोध्या पहुंचे और मामले में अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि वो अब तक इस मामले में चुप क्यों साधे हैं? आरोपी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला है?
इसके बाद अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुकृत्य के मामले में जिस पर भी आरोप लगा है, उसका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो, उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों, तो मामले में संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।
उधर, बसपा मुखिया मायावती ने एक्स पर लिखा, यूपी सरकार द्वारा अयोध्या के सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है, लेकिन सपा द्वारा आरोपी के डीएनए टेस्ट की मांग समझ से परेे है। मायावती ने लिखा, सपा को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने डीएनए टेस्ट हुए हैं।
-- आईएएनएस
विकेटी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2024 9:01 PM IST