राजनीति: असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने 41 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
दिसपुर, 15 जुलाई (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शिक्षा विभाग में सोमवार को 41 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में 97 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी दी है।
सीएम सरमा ने कहा कि हमारी सरकार अपने कार्यकाल के दौरान एक लाख नौकरियां देने का वादा पूरा करेगी।
सीएम ने कहा कि जिन 41 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, उनमें से कोई भी बाहरी नहीं है। नौकरी पाने वाले सभी लोग असम के ही हैं। जो लोग हम पर बाहरियों को नौकरी देने का आरोप लगाते हैं, वो लोग नए कर्मचारियों का डीएनए टेस्ट करवा लें। नौकरी पाने वाले 41 लोगों को शैक्षणिक संस्थानों में फोर्थ ग्रेड से लेकर कॉलेज शिक्षक तक के पदों पर नियुक्त किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में होने वाली तमाम भर्तियां पारदर्शी तरीके से की जा रही हैं और यही वजह है कि प्रदेश के युवा अब पढ़ाई छोड़ने के बजाए उच्च शिक्षा का विकल्प चुन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में हमने 97,495 नौकरियां दी हैं। कार्यकाल के अंत तक हम लगभग 1.5 लाख नौकरियां देने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान एक लाख नौकरियां देने के वादे को हमारी सरकार पूरा करेगी।
बता दें कि 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने असम में हर साल एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। हालांकि, बाद में भाजपा ने कहा था कि एक लाख नौकरी का वादा पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 July 2024 2:25 PM IST