अपराध: असम में पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

असम में पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
असम के करीमगंज जिले में रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी।

गुवाहाटी, 19 मई (आईएएनएस)। असम के करीमगंज जिले में रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान जोबा बेगम के रूप में हुई है। वह करीमगंज के पास जबैंपुर गांव की निवासी थी।

पुलिस के अनुसार, अब्दुल शाहिद ने रविवार सुबह लगभग पांच बजे पत्नी जोबा बेगम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी शाहिद के घर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को कुल्हाड़ी के साथ खड़ा पाया, जबकि जोबा बेगम खून से लथपथ पड़ी थी।

लोगों ने जोबा बेगम को बचाया और उसे पास के करीमगंज सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या के आरोप में अब्दुल शाहिद को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि बेगम की हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है। अब्दुल शाहिद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 May 2024 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story