दुर्घटना: तुर्की ट्रक-मिनी बस में टक्कर, कम से कम तीन लोगों की मौत, आठ घायल
अंकारा, 16 सितंबर (आईएएनएस)। तुर्की में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अर्द्ध-सरकारी अनादोलु एजेंसी के हवाले से बताया कि अदाना प्रांत के सेहान जिले में एक ट्रक और पैसेंजर मिनी बस के बीच टक्कर हो गई।
अनादोलु ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
इससे पहले 6 मई 2024 को गाजियांटेप में एक पैसेंजर मिनी बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी और 11 अन्य घायल हो गए थे।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2023 में तुर्की में मौत या चोट से जुड़ी रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट्स की संख्या 2,35,771 थी। यह पिछले वर्ष की तुलना में 19.2 प्रतिशत अधिक थी।
2023 में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 6,548 मौतें हुईं और 3,50,855 लोग घायल हुए। इसका अर्थ है प्रतिदिन औसतन 18 मौतें हुईं जबकि 961 लोग घायल हुए।
-आईएएनएस
एमके/जीकेटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2024 9:07 PM IST