स्वास्थ्य/चिकित्सा: ऑस्ट्रेलिया में एचआईवी मामलों में गिरावट, सामान्य यौन रोगों में तेजी से बढ़ोतरी

ऑस्ट्रेलिया में एचआईवी मामलों में गिरावट, सामान्य यौन रोगों में तेजी से बढ़ोतरी
ऑस्ट्रेलिया की 2024 यौन स्वास्थ्य रिपोर्ट में मानव इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) के मामलों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन इसके साथ ही सामान्य यौन संचारित रोगों (एसटीआई) में खतरनाक वृद्धि सामने आई है।

कैनबरा, 15 सितंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की 2024 यौन स्वास्थ्य रिपोर्ट में मानव इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) के मामलों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन इसके साथ ही सामान्य यौन संचारित रोगों (एसटीआई) में खतरनाक वृद्धि सामने आई है।

न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के किर्बी इंस्टीट्यूट द्वारा सोमवार को जारी "ऑस्ट्रेलिया का 2024 यौन स्वास्थ्य चेक-अप" के अनुसार पिछले एक दशक में सिफलिस और गोनोरिया (सूजाक) के मामलों में दोगुनी से भी ज्यादा वृद्धि हुई है। वर्ष 2024 में सिफलिस के 5,866 और गोनोरिया के 44,210 मामले दर्ज किए गए।

एडिलेड में आयोजित ऑस्ट्रेलियन एचआईवी एवं एड्स सम्मेलन में जारी इस राष्ट्रीय निगरानी रिपोर्ट ने बताया कि यौन स्वास्थ्य जांच में गंभीर खामियां हैं और बीते दशक में सिफलिस व गोनोरिया के मामलों में तीव्र वृद्धि हुई है।

महिलाओं में सिफलिस के मामलों में चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे जन्मजात सिफलिस का खतरा भी बढ़ा है। 2015 से अब तक ऐसे मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है और 34 शिशुओं की मौत हुई है, जिनमें आदिवासी समुदाय सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी माइकल किड ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों और स्वास्थ्यकर्मियों में जागरूकता बढ़ाकर हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि अधिक लोग सिफलिस की जांच और इलाज कराएं, जिससे इसके प्रसार को रोका जा सके।”

रिपोर्ट के अनुसार, क्लैमाइडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया का सबसे आम यौन रोग है। 2024 में इसके 1,01,742 मामले दर्ज किए गए, जिनमें ज्यादातर 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के लोग हैं। हालांकि एसटीआई तेजी से बढ़ रहे हैं, फिर भी 16 से 49 वर्ष की आयु के केवल 16 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने कभी एसटीआई की जांच कराई है।

एचआईवी मामलों में पिछले एक दशक में 27 प्रतिशत की गिरावट आई है और 2024 में 757 मामले दर्ज किए गए। हालांकि हाल के वर्षों में इसमें हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे 2030 तक एचआईवी के वर्चुअल उन्मूलन के लक्ष्य को बनाए रखने की आवश्यकता रेखांकित होती है।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि 2024 में दर्ज एचआईवी मामलों में लगभग एक-तिहाई ऐसे थे, जिनका निदान देर से हुआ। इसका मतलब है कि मरीज कम से कम चार साल तक बिना जानकारी के एचआईवी के साथ जी रहे थे। विशेषज्ञों ने कहा कि अधिक सुलभ जांच, जिसमें सेल्फ-टेस्टिंग भी शामिल है, की तत्काल आवश्यकता है।

एचआईवी एक यौन रोग है, जिसका इलाज न होने पर यह एड्स में परिवर्तित हो सकता है। वहीं अन्य एसटीआई रोग एचआईवी संक्रमण का खतरा बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इनसे त्वचा पर घाव या सूक्ष्म दरारें बन सकती हैं, जिनसे वायरस फैलने की संभावना बढ़ जाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story