राजनीति: राजस्थान सचिन पायलट का टोंक दौरा, सरकार पर साधा निशाना
टोंक, 15 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान कांग्रेस के नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक का दौरा किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पायलट ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगाया।
सचिन पायलट ने टोंक में डीसीसी कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की। यह अभियान चुनाव सुधार और वोटर अधिकारों के लिए चलाया जा रहा है, जो 'वोटर अधिकार यात्रा' का हिस्सा है।
सचिन पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने वोट चोरी के प्रमाण रखे, लेकिन जांच बैठाने के बजाय चुनाव आयोग ने एफिडेविट मांगा। बिहार चुनाव में तो वोटर लिस्ट भी उपलब्ध नहीं कराई गई।"
उन्होंने दावा किया, "10 साल से एक ही शासन चल रहा है, डबल इंजन सरकार फेल हो चुकी है और लोगों में गहरा असंतोष व्याप्त है। बीजेपी की पोल खुल रही है, चाहे राहत कैंप हो, मुआवजे की बात हो, बिजली बिल हो या आपदा प्रबंधन। पिछले डेढ़-दो साल में जितने काम हुए, वे सभी कांग्रेस की योजनाएं थीं, बस नाम बदल दिए गए। सरकार में हिम्मत नहीं कि नरेगा जैसी योजना बंद कर दे।"
झालावाड़ में बाढ़ प्रभावितों को बकरी देने के विवाद पर पायलट ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "मासूम बच्चों की जान जा रही है, कोई जिम्मेदार तो होगा। कर्मचारी-अधिकारी कोई न कोई तो होगा। सरकार को नुकसान के आधार पर पीड़ित परिवारों की आर्थिक भरपाई करनी चाहिए। बकरी देकर मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।" उन्होंने आपदा प्रबंधन में सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया।
नरेश मीणा के आंदोलन पर पायलट ने समर्थन जताते हुए कहा, "जहां-जहां जनता पर अन्याय होगा, हम जनता के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे।" विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे लगाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "यह गहन जांच का विषय है। सरकार विपक्ष की जासूसी कर रही है, जो लोकतंत्र का पूर्ण हनन है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 8:15 PM IST