अपराध: महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने वाला ऑटो चालक मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने वाला ऑटो चालक मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। ऑटो चालक पर आरोप है कि महिला सवारी को अपनी ऑटो में बिठाकर उन्हें सुनसान जगह ले जाकर उनके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास करता था।

नोएडा, 24 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। ऑटो चालक पर आरोप है कि महिला सवारी को अपनी ऑटो में बिठाकर उन्हें सुनसान जगह ले जाकर उनके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास करता था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने महिला सवारी को ऑटो में बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक आटो, 1 तमंचा .315 बोर, नाल में फंसा 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया है कि थाना फेस 2 नोएडा पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रहे ऑटो को रुकने का इशारा किया गया जो नहीं रुका। उसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक का पीछा किया। ऑटो चालक मेन रोड से फूल मंडी सर्विस रोड से भागने लगा। आगे मोड़ पर ऑटो पुलिया से टकराकर रुक गया। तभी ऑटो चालक ने बाहर आकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा।

पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया और जवाबी कार्यवाही कर दी। जिसमें बदमाश कुलदीप उर्फ सोनू पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त कुलदीप उर्फ सोनू ने महिला सवारी को ऑटो में बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास किया था।कुलदीप उर्फ सोनू कन्नौज का रहने वाला है और अभी फिलहाल वह सुतियाना थाना इकोटेक तृतीय में रह रहा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2024 10:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story