मिडिया: वरिष्ठ पत्रकार शांतनु गुहा रे का निधन

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। वरिष्ठ खोजी पत्रकार और लेखक शांतनु गुहा रे का सोमवार को निधन हो गया। 25 साल से अधिक लंबे करियर वाले पुरस्कार विजेता पत्रकार के निधन पर मीडिया जगत में शोक छा गया। उनके निधन की खबर फैलते ही उनके पूर्व सहयोगियों के शोक संदेश सोशल मीडिया पर आने लगे।
शांतनु गुहा रे प्रतिष्ठित आईआईएमसी और व्हार्टन स्कूल के पूर्व छात्र थे। वो सेंट्रल यूरोपीयन समाचार के संपादक के रूप में कार्यरत थे।
उन्हें क्रिकेट में उनके लेखन के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार, भारत में सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों पर उनकी रिपोर्टिंग के लिए लाडली पुरस्कार और पानी से संबंधित मुद्दों पर उनके काम के लिए भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 March 2024 4:42 PM IST