मनोरंजन: 'क्लास' के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने की उम्मीद आयशा कांगा

क्लास के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने की उम्मीद  आयशा कांगा
'क्लास' की फर्स्ट एनिवर्सरी पर, सीरीज में याशिका के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस आयशा कांगा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने का प्रयास कर रही हैं।

मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। 'क्लास' की फर्स्ट एनिवर्सरी पर, सीरीज में याशिका के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस आयशा कांगा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने का प्रयास कर रही हैं।

आयशा ने कहा, '''क्लास' की सफलता और परफॉर्मेंस की खुशी ने एक्टिंग करियर बनाने की मेरी महत्वाकांक्षा को बढ़ाया है। 'क्लास' के साथ अभिनय में खोज के रूप में जो शुरुआत हुई वह अब एक वास्तविक करियर विकल्प में विकसित हो गई है। मुझे उम्मीद है कि मैं लगातार सुधार करूंगी, अपने स्किल को निखारूंगी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाऊंगी।''

एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे फिल्मों या ओटीटी पर स्टोरी-टेलिंग का हिस्सा बनना पसंद है, ऐसे प्रोजेक्ट का चयन करना, जो मुझे खुशी दें और मुझे रचनात्मक रूप से संतुष्ट करें। मुझे मेरी क्षमता का एहसास कराने में मदद करने के लिए मैं 'क्लास' को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।''

"पॉजिटिव फीडबैक और रिव्यूज ने मेरे गोल्स को हासिल करने में मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है।"

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (एनआईडी) से ग्रेजुएट होने के बाद, आयशा कांगा इंडियन फैशन सीन पर एक प्रभावशाली छाप छोड़ने का लक्ष्य रखते हुए बॉलीवुड में अपना भविष्य तलाश रही हैं।

वह क्लास के निर्देशक, आशिम अहलूवालिया को सीरीज में उन्हें अलग दिखाने का श्रेय देती हैं, जिसके चलते उनके करियर में यह मुकाम आया।

-आईएएनएस

पीके/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Feb 2024 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story