राजनीति: आजम खान को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत, 2019 आचार संहिता उल्लंघन मामले में मिली जमानत

आजम खान को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत, 2019 आचार संहिता उल्लंघन मामले में मिली जमानत
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनको 2019 में आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया है।

रामपुर, 28 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनको 2019 में आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया है।

सबूतों के अभाव के चलते उन पर आचार संहिता का उल्लंघन नहीं पाया गया और वो इस केस से दोषमुक्त हो गए। एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को 2019 के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बरी कर दिया है।

केस को लेकर आजम खान के वकील ने बताया कि यह 2019 लोकसभा चुनाव का मामला है। उस दौरान रामपुर के तत्कालीन एसडीएम पीपी तिवारी की तरफ से आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इसको बेबुनियाद पाते हुए आजम खान को बरी कर दिया।

वकील ने बताया कि चार्जशीट होने के बाद कोर्ट में ट्रायल चला। इस दौरान पांच गवाह पेश हुए लेकिन अभियोजन पक्ष आरोप को साबित नहीं कर पाया इसलिए आजम खान को बरी कर दिया गया।

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान तात्कालिक एसडीएम सदर और रिटर्निंग ऑफिसर ने आजम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171 एफ और 133 लोकप्रतिनिधी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

सपा नेता के ऊपर आरोप लगा था कि वो मतदान के लिए वोट डालने के लिए अपने वाहन से पोलिंग बूथ राजा डिग्री कॉलेज पहुंचे थे। ये मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में था।

मतदान को लेकर नियम ये कहता है कि पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति वाहन से नहीं आ जा सकता। इसी को लेकर तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर ने सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज करवाया था और ये मामला रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन था।

गौरतलब है कि इससे पहले सपा नेता को हाल ही में एक और प्रकरण में दोषमुक्त पाया गया था। दरअसल, 31 जुलाई को एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को डूंगरपुर प्रकरण में बरी कर दिया था। बता दें कि डूंगरपुर प्रकरण वर्ष 2016 का था, जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और आजम खान कैबिनेट मंत्री थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2024 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story