अपराध: गुमला में मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स ने परिवार के चार लोगों पर कुल्हाड़ी से किया वार, एक की मौत

गुमला में मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स ने परिवार के चार लोगों पर कुल्हाड़ी से किया वार, एक की मौत
झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड के तेंदार गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने एक परिवार के चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

रांची, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड के तेंदार गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने एक परिवार के चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

हमले में परिवार के मुखिया 42 वर्षीय धीरज मुंडा की मौत हो गई। जबकि, उनकी पत्नी बासमती देवी और दो बच्चे दशरथ मुंडा और मुक्ति कुमारी बुरी तरह जख्मी हैं। तीनों को इलाज के लिए गुमला सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हत्या का आरोपी छोटेलाल उरांव वारदात के बाद कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूमता रहा। उसे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से काबू में किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रामीणों के अनुसार छोटेलाल उरांव की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह मंगलवार की दोपहर धीरज मुंडा के घर पहुंचा। उस वक्त घर के सभी सदस्य खाना खाकर आराम कर रहे थे। छोटेलाल घर का दरवाजा पीटने लगा। धीरज ने दरवाजा खोला, तो छोटेलाल ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाकर घर के सभी सदस्यों पर अंधाधुंध प्रहार कर दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 April 2024 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story