राष्ट्रीय: केरल के लोग बदलाव चाहते हैं राजीव चंद्रशेखर
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी के भाजपा में विलय का स्वागत करते हुए दावा किया है कि केरल के लोग बदलाव चाहते हैं और इस विलय से भाजपा राज्य में और अधिक मजबूत होगी।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भाजपा मुख्यालय में प्रकाश जावड़ेकर एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पीसी जाॅर्ज और उनके बेटे शाॅन का स्वागत करते हुए कहा, "केरल जनपक्षम (सेक्युलर) के भाजपा में विलय होने से राज्य में भाजपा के फुटप्रिंट का विस्तार होगा। पीसी जाॅर्ज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है इसलिए उन्होंने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय किया है। वह अब प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप केरल में बदलाव लाने में सहायक होंगे और लोक सभा चुनाव में कम से कम पांच सीटों पर हमारी जीत सुनिश्चित करेंगे।"
उन्होंने कहा कि बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी के केरल दौरे के बाद दक्षिणी प्रांत के लोगों में जागरूकता बढ़ी है। केरल में सत्ताधारी वामपंथी दलों एवं कांग्रेस की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ आज इंडी अलायंस का हिस्सा हैं और बीते 75 साल से इनकी जुगलबंदी से प्रदेश के लोग निराश हैं। प्रदेश के युवा, महिला, किसान सभी अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए बदलाव चाहते हैं।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Jan 2024 10:25 PM IST