खेल: आरसीबी ने गुजरात को दिया 170 का चैलेंज

बेंगलुरु, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। लियाम लिविंग्स्टन (54), जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) की बेहतरीन पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 169 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया।
गुजरात के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद आरसीबी ने खराब शुरुआत की और पॉवरप्ले में 35 रन तक जाते-जाते तीन विकेट गंवा दिए। आरसीबी ने सातवें ओवर में कप्तान रजत पाटीदार को खोया लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को मुकाबले में लौटाया।
आरसीबी की शुरुआत बहुत खराब रही थी, लेकिन उन्होंने लड़ने लायक स्कोर बना लिया । लिविंगस्टन को कम से कम चार साफ जीवनदान गुजरात ने दिए जो उन्हें भारी पड़ सकता है। अधिकतर संघर्ष करने के बावजूद लिविंगस्टन ने स्पिनर्स के खिलाफ अपनी पावरहिटिंग दिखाई तथा 40 गेंदों पर अर्धशतक में एक चौका और पांच छक्के लगाए। जितेश ने 21 गेंदों पर 33 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रनों की शानदार फिनिशर वाली पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे।
डेविड ने आखिरी गेंद पर बोल्ड होने से पहले अंतिम ओवर में लगातार तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा।
पारी की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने फिल साल्ट और देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर आरसीबी को करारे झटके दिए। कैगिसो रबाडा की जगह टीम में लाये गए अरशद खान ने विराट कोहली को कैच करवाकर बहुमूल्य विकेट लिया। साल्ट 14, विराट सात और पडिक्कल चार रन ही बना सके। कप्तान रजत पाटीदार को अनुभवी इशांत शर्मा ने पगबाधा किया। पाटीदार ने 12 रन बनाये। क्रुणाल पांड्या पांच रन बनाकर आउट हुए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 April 2025 9:41 PM IST