लोकसभा चुनाव 2024: दलित नेता आठवले ने चुनाव आयोग को भेजी आरक्षण पर राहुल के 'भ्रामक' आरोपों की शिकायत
नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। इसी बीच मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ.) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने भी सोमवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखा।
उन्होंने पत्र लिखकर राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरक्षण को लेकर लगाए गए आरोपों को भ्रामक और मिथ्या बताते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
अपनी शिकायत में आठवले ने कहा, "5 मई 2024 को तेलंगाना के आदिलाबाद लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह आरक्षण के खिलाफ हैं और इसे समाप्त करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संविधान को समाप्त कर समाज के दलित, वंचित वर्ग के मूल अधिकार को ही समाप्त करना चाहते हैं।"
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के आरोपों को मनगढंत और भ्रामक करार देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता केंद्र सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि, राहुल गांधी के मिथ्या आरोपों के विपरीत प्रधानमंत्री मोदी बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान का अक्षरश: पालन करते हैं और उन्होंने पुराने संसद भवन को संविधान सदन का नाम देकर अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दस वर्षों में एनडीए की सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी सहित समाज के वंचित, शोषित व अन्य वर्ग के लोगों के कल्याण व उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2024 9:31 PM IST