भारत-रूस ने कहा, हमारे संबंध विश्वसनीयता, साझा मूल्यों व सम्मान की मजबूत नींव पर स्थित
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और रूस ने एक बार फिर दोहराया कि दोनों देशों के आपसी संबंध विश्वसनीयता, साझा मूल्यों और पारस्परिक सम्मान की मजबूत नींव पर खड़े हैं। यह बात गुरुवार को दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में कही गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में मुलाकात की। दोनों ने 22वें भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग- सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग की बैठक की संयुक्त अध्यक्षता की।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाले 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन से पूर्व आयोजित की गई है। बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन को रेखांकित किया। उन्होंने इस विजन के अनुरूप देश की स्वदेशी रक्षा उद्योग क्षमता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
राजनाथ सिंह ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए रक्षा उत्पादन और रक्षा निर्यात को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। इसके लिए उन्होंने दोनों देशों के बीच अत्याधुनिक एवं विशिष्ट प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने के नए अवसरों पर जोर दिया। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने भारत-रूस संबंधों को और गहरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कई दशकों से चली आ रही मित्रता और रणनीतिक साझेदारी आपसी भरोसे का प्रतीक है।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि रूसी रक्षा उद्योग भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है। इसके साथ ही, उन्होंने राजनाथ सिंह को वर्ष 2026 में रूस में आयोजित होने वाले भारत–रूस अंतर सरकारी आयोग – सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग के 23वें सत्र की सह-अध्यक्षता के लिए आमंत्रित भी किया।
बता दें कि भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग का यह सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय ढांचा है। इसकी अध्यक्षता भारत के रक्षा मंत्री और रूस के रक्षा मंत्री संयुक्त रूप से करते हैं। इस आयोग की बैठक हर वर्ष दोनों देशों में बारी-बारी से आयोजित होती है। बैठक के समापन पर, दोनों मंत्रियों ने 22वें भारत–रूस अंतर सरकारी आयोग–सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग सत्र के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए। इसमें वर्तमान और भविष्य के सहयोग क्षेत्रों को रेखांकित किया गया है।
बैठक से पहले राजनाथ सिंह और रूसी रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रूसी मंत्री ने तीनों सेनाओं की औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर की भी समीक्षा की। रक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह बैठक भारत-रूस रक्षा सहयोग को और मजबूत करते हुए भविष्य के सामरिक, तकनीकी एवं औद्योगिक साझेदारी के मार्ग को सुदृढ़ करती है।
भारत और रूस के बीच मजबूत रक्षा संबंध हैं। पनडुब्बी, लड़ाकू नौसैनिक जहाज से लेकर फाइटर जेट जैसे क्षेत्रों में दोनों देश सहयोग करते हैं। हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा संयुक्त युद्धाभ्यास भी अंजाम किया है। इसके अलावा दोनों देशों की कंपनियों के बीच नागरिक विमान को लेकर भी महत्वपूर्ण समझौता हो चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 10:48 PM IST












