शिक्षा: मध्य प्रदेश सरकार की 'सुपर 100 योजना', प्रतिभाशाली छात्रों को मिल रहा उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश का अवसर

मध्य प्रदेश सरकार की सुपर 100 योजना, प्रतिभाशाली छात्रों को मिल रहा उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश का अवसर
मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए देश के उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश हासिल कर सकें, इसके लिए सरकार सुपर 100 योजना संचालित कर रही है।

भोपाल, 24 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए देश के उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश हासिल कर सकें, इसके लिए सरकार सुपर 100 योजना संचालित कर रही है।

इस योजना के लिए चयनित छात्रों को कोचिंग के साथ आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई जाती है। राज्य का स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश में प्रतिभाशाली बच्चों को देश के श्रेष्ठ संस्थानों में प्रवेश की कोचिंग के लिए सुपर 100 योजना संचालित कर रहा है। कोचिंग के लिए चयनित बच्चों को विभाग शासकीय सुभाष उच्च.मा.विद्यालय भोपाल और शासकीय मल्हार आश्रम उच्च.मा.विद्यालय इंदौर में निशुल्क कोचिंग के साथ आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है।

इस योजना के माध्यम से पूर्व में प्रदेश के अनेक बच्चों को देश के चयनित इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ और मैनेजमेंट से जुड़े कॉलेजों में प्रवेश मिला है। बताया गया है कि सुपर 100 योजना में मेघावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निःशुल्क कोचिंग प्रदान किए जाने की व्यवस्था है। इस योजना में प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाता है।

इस वर्ष राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई तक लिए जाएंगे। चयन के लिए 3 अगस्त को प्रथम पाली में जेईई और द्वितीय पाली में नीट की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए हैं।

दरअसल, पिछले वर्ष इंदौर और भोपाल के सुभाष उच्च.मा.विद्यालय में करीब 300-300 विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग के साथ आवासीय सुविधा दिलाई गई थी। इस योजना में चयनित बच्चों को निशुल्क छात्रावास सुविधा, आधुनिक प्रयोगशाला, स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लासेस और बच्चों को करियर काउंसलिंग की बेहतर व्यवस्था रहती है। पूर्व में सुपर 100 योजना के माध्यम से बच्चों को एम्स, आईआईटी के साथ देशभर के अनेक कॉलेजों में प्रवेश मिला है। लोक शिक्षण संचालनालय का प्रयास है कि इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा छात्र हिस्सा लें ताकि उन्हें सुपर 100 योजना का लाभ मिल सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 July 2025 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story