भ्रष्टाचार के मामले में असम के आयकर अधिकारी की 31.76 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

भ्रष्टाचार के मामले में असम के आयकर अधिकारी की 31.76 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने असम के इनकम टैक्स अफसर खुर्शीद खान और उनकी पत्नी की करीब 31.76 करोड़ रुपए की चल संपत्ति कुर्क कर ली है। ईडी के गुवाहाटी जोनल ऑफिस ने 29 नवंबर को इसके लिए अस्थायी कुर्की आदेश जारी किया।

गुवाहाटी, 3 दिसंबर ( आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने असम के इनकम टैक्स अफसर खुर्शीद खान और उनकी पत्नी की करीब 31.76 करोड़ रुपए की चल संपत्ति कुर्क कर ली है। ईडी के गुवाहाटी जोनल ऑफिस ने 29 नवंबर को इसके लिए अस्थायी कुर्की आदेश जारी किया।

यह कार्रवाई सीबीआई की उस एफआईआर के आधार पर हुई, जिसमें खुर्शीद खान पर अपने पद का दुरुपयोग कर भारी अवैध संपत्ति बनाने का आरोप लगा था। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत 27 दिसंबर 2021 को गुवाहाटी की विशेष अदालत में चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

ईडी की जांच से खुलासा हुआ कि 2014 से 2019 के बीच आरोपी दंपति ने अपनी घोषित आय से कई गुना ज्यादा संपत्ति बनाई। उन्होंने बिना किसी वैध कारण के बैंक खातों और डाकघर में लाखों रुपए नकद जमा किए। काले धन को सफेद करने के लिए फंड की लेयरिंग की गई।

खेती से होने वाली झूठी कमाई दिखाई गई, रिश्तेदारों से मिले गिफ्ट का फर्जी दावा किया गया और सरकारी बिलों के नाम पर फर्जी रीइंबर्समेंट लिया गया। पत्नी के नाम पर कपड़े सिलाई का कारोबार दिखाकर भी काली कमाई को वैध बताया गया।

सबूत मिटाने के लिए उन्होंने अपनी निजी डायरी में भी मनगढ़ंत और झूठी एंट्री की थीं ताकि अवैध संपत्ति को कानूनी दिखाया जा सके। ईडी ने इन सभी तरीकों से कमाए गए पैसे से अर्जित बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य चल संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है।

ईडी का कहना है कि जांच अभी जारी है और खुर्शीद खान की अन्य संपत्तियों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2025 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story