ओडिशा मुख्यमंत्री ने दुर्गापुर गैंगरेप घटना की निंदा की, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ओडिशा मुख्यमंत्री ने दुर्गापुर गैंगरेप घटना की निंदा की, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता मूलरूप से ओडिशा की रहने वाली है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना पर तीखी टिप्पणी की है।

भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता मूलरूप से ओडिशा की रहने वाली है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना पर तीखी टिप्पणी की है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ओडिशा की छात्रा के साथ हुए भयावह सामूहिक बलात्कार की घटना की कड़ी निंदा की है और इसे 'बेहद दर्दनाक और अत्यंत निंदनीय' बताया है।

सीएम मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक ओडिशा की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय और दर्दनाक है। यह समाचार सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है। इस संवेदनशील मामले में मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आरोपियों के विरुद्ध कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई करने का पुरजोर आग्रह करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसके अतिरिक्त, मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार से संपर्क कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। ओडिशा सरकार की ओर से पीड़िता के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

बता दें कि दुर्गापुर में पीड़िता शुक्रवार को अपनी एक सहेली के साथ मेडिकल कॉलेज कैंपस के बाहर रात का खाना खाने के लिए गई थी। रात करीब 8 से 8.30 बजे के बीच तीन युवक उनके पास पहुंचे और पीड़िता को अगवा कर ले गए। इस दौरान पीड़िता की सहेली घबरा गई और वह मौके से भाग गई। इसके बाद आरोपी पीड़िता से मोबाइल छीनकर उसे पास के जंगल में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया।

दुर्गापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Oct 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story