मनोरंजन: 'बिग बॉस 17': बेघर हुईं ईशा मालवीय, तो फूट-फूटकर रोने लगे अभिषेक कुमार

बिग बॉस 17: बेघर हुईं ईशा मालवीय, तो फूट-फूटकर रोने लगे अभिषेक कुमार
ईशा मालवीय के 'बिग बॉस 17' से बाहर निकलने के बाद, उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड व कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार फूट-फूट कर रोने लगे।

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। ईशा मालवीय के 'बिग बॉस 17' से बाहर निकलने के बाद, उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड व कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार फूट-फूट कर रोने लगे।

शो के होस्ट सलमान खान ने एविक्शन के लिए जैसे ही ईशा का नाम लिया, हर कोई हैरान रह गया।

जाने से पहले ईशा ने सभी का शुक्रिया अदा किया और इमोशनल हो गईं। जब ईशा घर वालों से मिलने गईं तो अभिषेक रोने लगे। मुनव्वर फारुकी ने अभिषेक को दिलासा देने की कोशिश की।

मुनव्वर को यह कहते हुए सुना गया:, ''रो मत भाई, जाने दे उसको। आखिरी बार मिल रहा है इसलिए रो रहा है क्या। मिलेगी बाहर पार्टी में।''

हालांकि अभिषेक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें इतना बुरा क्यों लग रहा है।

जाने से पहले ईशा ने अभिषेक से हर बात के लिए माफी मांगी।

ईशा ने अभिषेक से कहा, ''मैं हर चीज के लिए माफी मांगती हूं। अब हमारा चैप्टर यही क्लोज होता है। अब तुझे बुरा नहीं बोलूंगी, तू भी मत बोलना।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jan 2024 12:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story