राजनीति: बिहार की जनता को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन संघर्ष से परिचित कराएंगे दिलीप जायसवाल

बिहार की जनता को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन संघर्ष से परिचित कराएंगे  दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार ‘सेवा पखवाड़े’ के रूप में मनाया जाएगा।

पटना, 16 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार ‘सेवा पखवाड़े’ के रूप में मनाया जाएगा।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। इस दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ‘चलो जीते हैं रथ’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसके तहत हम बिहार की जनता को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन सफर को पर्दे पर दिखाने की कोशिश करेंगे। बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री के जीवन से अवगत कराया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि उन्होंने कैसे यहां तक का सफर तय किया।

उन्होंने कहा कि हम इस खास मौके पर बिहार के लोगों को बताएंगे कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने तमाम चुनौतियों से लड़कर यहां तक का सफर तय किया। प्रधानमंत्री का पूरा बचपन एक निर्धन परिवार में बीता। युवा अवस्था के दौरान भी उन्हें विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना किया। लेकिन, उन्होंने इन तमाम चुनौतियों को पराजित करके जिस तरह की उपलब्धि अपने जीवन में हासिल की है, उससे देश का हर शख्स प्रभावित है।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमें जीने का तरीके का सिखाया है। यह बात हम उनके जन्मदिन पर बिहार के लोगों को बताएंगे। हम उन्हें बताएंगे कि कैसे वो आज की तारीख में देशवासियों के लिए एक प्रेरणा के स्रोत हैं।

उन्होंने कहा कि हमने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि हम इस देश से निर्धनता को पूरी तरह से समाप्त करके रहेंगे। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में आज तक गरीबी खत्म नहीं की और ना ही गरीबों के हित के लिए कोई कदम उठाया है, जबकि हम इस देश के गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 सालों से देश की अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों तक विकास पहुंचाने का काम किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2025 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story