अपराध: मध्य प्रदेश झांसी-खजुराहो एनएच पर बागेश्वर धाम जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

मध्य प्रदेश  झांसी-खजुराहो एनएच पर बागेश्वर धाम जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में चल रहे होली मिलन समारोह में हिस्सा लेने जा रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

छतरपुर, 14 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में चल रहे होली मिलन समारोह में हिस्सा लेने जा रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर निवासी सोलंकी परिवार होली के मौके पर शुक्रवार को कार से बागेश्वर धाम आ रहा था। यहां तीन दिवसीय होली मिलन समारोह चल रहा है। यह कार तेज रफ्तार से थी और झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर बसारी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

बमीठा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर से रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और हालत ज्यादा नाजुक होने पर उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से जा टकराई।

बताया गया है कि यह हादसा सुबह के समय हुआ और कार की रफ्तार तेज थी। उसने नियंत्रण खो दिया। यह कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए।

बागेश्वर धाम में चल रहे होली मिलन समारोह में देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story