बिहार स्पीकर प्रेम कुमार ने विधानसभा भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
पटना, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक एवं साउंड सिस्टम में उत्पन्न व्यवधान सहित बिहार विधानसभा भवन के रखरखाव एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई।
माइक एवं साउंड सिस्टम में उत्पन्न व्यवधान पर भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा के तीनों भवनों एवं परिसर में भवन निर्माण विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का रखरखाव सही ढंग से हो, इसकी समुचित व्यवस्था करें।
इस बैठक में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि एवं डॉ ख्याति सिंह, प्रभारी सचिव, बिहार विधानसभा सहित भवन निर्माण विभाग एवं सभा सचिवालय के संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 4:41 PM IST












