राजनीति: हरियाणा विधानसभा चुनाव टिकट वितरण को लेकर हरियाणा भाजपा की छोटी टोली की होगी बैठक
चंडीगढ़, 23 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। टिकट वितरण को लेकर हरियाणा भाजपा की छोटी टोली की बैठक होगी। बैठक में टिकट वितरण के लिए पैनल पर अंतिम चर्चा होगी।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले हरियाणा भाजपा छोटी टोली की बैठक होगी। बैठक में टिकट वितरण पर अंतिम चर्चा होगी। इस पैनल में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने के बाद इसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा और फिर उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
आपको बताते चलें कि शुक्रवार को भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इस दौरान हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चर्चा की गई और सभी सीटों के पैनल तैयार किए गए। यह बैठक भाजपा टिकट वितरण को लेकर अहम मानी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Aug 2024 10:36 PM IST