मेरी कर्नाटक सरकार से खास अपील, लोगों को दुविधा में नहीं डाले सीसी पाटिल

मेरी कर्नाटक सरकार से खास अपील, लोगों को दुविधा में नहीं डाले  सीसी पाटिल
भाजपा नेता सीसी पाटिल ने मंगलवार को राज्य सरकार से आग्रह किया कि वो लोगों को दुविधा में नहीं डाले।

बेंगलुरु, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता सीसी पाटिल ने मंगलवार को राज्य सरकार से आग्रह किया कि वो लोगों को दुविधा में नहीं डाले।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि यह सरकार खुद दुविधा में है और अब इनकी स्थिति ऐसी बन चुकी है कि अब ये खुद लोगों को ही दुविधा में डाल रहे हैं। सरकार को खुद नहीं पता है कि इन्हें अगला कदम क्या उठाना है?

उन्होंने कहा कि राज्य के लोग इस बात को जानने के लिए आतुर नहीं हैं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? लोगों में इस बात को लेकर अब बिल्कुल भी रूचि नहीं है। अगर इस सरकार को लगता है कि लोग इस बात को जानने के लिए आतुर हैं कि प्रदेश का अगला सीएम कौन है? तो यह उनकी गलतफहमी है। लिहाजा, उसे अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ अपनी कार्यशैली की वजह से लोगों के बीच में अपना विश्वास खो चुकी है। आज की तारीख में इस सरकार की स्थिति ऐसी बन चुकी है कि प्रदेश की जनता इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करना चाहती।

सीसी पाटिल ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है। यह अफसोस की बात है कि प्रदेश का कोई भी नेता विकास के संबंध में कोई भी बात करने पर तैयार नहीं हो रहा है। सभी लोग अपना राजनीतिक गुना-भाग देख रहे हैं। कांग्रेस का कोई भी नेता विकास पर बात नहीं कर रहा है। इस वजह कांग्रेस के नेता निराशा में हैं और अब यह निराशा से बाहर आने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कर्नाकट में मौजूदा सरकार को यह समझना होगा कि वो चुनाव संपन्न होने तक ही किसी विशेष पार्टी के नेता होते हैं। इसके बाद वो जिस क्षेत्र में चुनाव जीतकर जाते हैं, वो उस क्षेत्र के विधायक बन जाते हैं। इन जीते हुए विधायकों में से कुछ लोग मंत्री बनते हैं। इसके बाद वो प्रदेश के विकास के लिए काम करते हैं। जब तक कांग्रेस के नेता इस मानसिकता को अपने अंदर पैदा नहीं करेंगे, तब तक प्रदेश में विकास की परिकल्पना करना ही व्यर्थ है।

उन्होंने कहा कि आप मेरा ही उदाहरण ले लीजिए। चुनाव संपन्न होने से पहले तक मैं भाजपा का नेता हूं। लेकिन, एक बार जब में चुनाव जीत जाता हूं, तो मैं किसी विशेष क्षेत्र का विधायक बन जाता हूं और विधायक बन जाने के बाद मेरा कर्तव्य उस विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काम करना होता है। हमें प्रदेश में इसी प्रणाली के तहत काम करना होगा। जब तक हम इस परिकल्पना को जीवंत करने का काम नहीं करेंगे, तब तक आप प्रदेश में विकास के बारे में नहीं सोच सकते हैं। लेकिन, यह दुख की बात है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार इस दिशा में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा स्थित को देखकर मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि ऐसी बेकार सरकार मैंने आज तक नहीं देखी है। इस सरकार की कार्यशैली से यह साफ जाहिर हो रहा है कि इन्हें प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। वै

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2025 11:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story