राजनीति: कांग्रेस-सीपीएम के बीच चल रही स्पर्धा मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केरल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सीपीएम पर बयान दिया था। इसे भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘राजनीतिक पाखंड’ बताया और दावा किया कि अभी कांग्रेस और सीपीएम के बीच यह स्पर्धा चल रही है कि दोनों के बीच में सबसे बड़ा कम्युनिस्ट का चैंपियन कौन है?
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति में इन दोनों ही दलों की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। इसके पीछे की वजह यह है कि केरल में यह लोग एक-दूसरे का गला दबा रहे हैं, जबकि दिल्ली में गले मिल रहे हैं। इन दोनों ही दलों का यह रवैया राजनीतिक पाखंड है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। अपने राजनीतिक व्यवहार से इन दोनों ने यह साबित कर दिया है कि इन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। यह लोग सिर्फ अपने राजनीतिक हितों के बारे में सोचते हैं। लेकिन, अब यह दोनों ही एक्सपोज हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद को निंदनीय बताते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इससे भाषा की शालीनता को कुठाराघात पहुंचा है। ऐसा करके कुछ लोग भाषा की शालीनता को ताक पर रख रहे हैं। भाषा विवाद से कुछ भी अर्जित होने वाला नहीं है। इस देश में हर भाषा का सम्मान किया जाता है।
मतदाता पुनरीक्षण को जरूरी बताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि फर्जी मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह जरूरी है कि जो लोग यहां पर अवैध रूप से रह रहे हैं, उनकी पहचान होनी चाहिए। लेकिन, यह दुर्भाग्य की बात है कि जब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। मैं एक बात फिर से कहता हूं कि जो वैध मतदाता हैं, उनकी सुरक्षा होनी चाहिए और जो अवैध मतदाता हैं, उनकी समीक्षा होनी चाहिए। लेकिन, कुछ लोग इसमें सांप्रदायिकता का तड़का लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2025 6:08 PM IST