राजनीति: पहलगाम की गुस्ताखी का स्थान और समय चुन भारतीय सेना देगी जवाब रविंदर रैना

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता आ रहा है। पाकिस्तान एलओसी से सटे गांवों में गोलीबारी कर रहा है। लगातार हो रही इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान की इस गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भाजपा नेता ने दावा किया कि हमारी सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों को ध्वस्त कर दिया है।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। 26 सैलानियों की आतंकवादियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव पैदा हो गया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार कई दिनों से सीमा से सटे गांवों में गोलीबारी कर रहा है।
भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से सटे बॉर्डर क्षेत्रों पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि राजौरी, पुंछ, कुपवाड़ा और उरी में पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि एलओसी से सटे गांव राजौरी और पुंछ के साथ-साथ उरी और कुपवाड़ा के गांव में पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारतीय सेना पाकिस्तान की गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने कहा, ऐसी जानकारी मिल रही है कि भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने ध्वस्त हो गए हैं। लेकिन यह कार्रवाई भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन के बाद की।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान की हर नाफरमानी का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पूरा देश और जम्मू-कश्मीर भारतीय सेना के साथ खड़ा है। माननीय पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को पूरी छूट दी है कि पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमला कराकर जो गुस्ताखी की है, इसकी सजा स्थान और समय सेना तय करेगी। पूरा देश और भारत सरकार भारतीय सेना के साथ है। पाकिस्तान इसकी सजा जरूर भुगतेगा।
भाजपा नेता रैना का कहना है कि जो पाकिस्तानी सेना आतंकियों को प्रशिक्षण दे रही है, उसने पहलगाम हमले के बाद आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को बंद कर आतंकियों को अपने शिविरों में पनाह दी है, लेकिन पाकिस्तान ने जो नापाक हरकत की है, उसको उसका सबक सिखाया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 May 2025 12:37 PM IST