राजनीति: महाराष्ट्र अबू आजमी ने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार से तुरंत एक्शन लेने को कहा

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस मुद्दे पर तुरंत एक्शन लेने की बात कही।
सपा विधायक अबू आजमी ने कहा, "सरकार ने कहा था कि जब नोटबंदी हो जाएगी और आर्टिकल 370 खत्म हो जाएगा तो आतंकवाद भी खत्म हो जाएगा। लेकिन आतंकवाद कहां खत्म हुआ? पहलगाम में आतंकी आए और लोगों का धर्म पूछकर गोली मारी और चले गए। उन्होंने बिना किसी ठोस प्रतिरोध के इसे अंजाम दिया। सरकार को इस पर चिंता करनी चाहिए और तुरंत एक्शन लेना चाहिए। पूरा विपक्ष सरकार के साथ है।"
उन्होंने भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने वाले केंद्र सरकार के फैसले को मानवता के खिलाफ बताए जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "इंसानियत पहले ही खत्म हो चुकी है। जिन लोगों के परिवार के सदस्य मारे गए, वे चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि मुसलमानों ने हमारी मदद की, इसमें हिंदू-मुस्लिम नहीं करें और आतंकियों को मारो। इसके बावजूद कश्मीरी जहां-जहां पर हैं, उन्हें मारा और भगाया जा रहा है। मुसलमानों की दुकानें तोड़ी जा रही हैं। हमें मिलजुलकर लड़ाई करनी चाहिए और सबको एकजुट रहना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि आतंकवादी यही चाहते थे, इसलिए लोगों का धर्म पूछकर गोली मारा। अगर आप भी लोगों को अलग करेंगे तो आतंकवादी जो चाहते थे, उस मकसद में कामयाब हो जाएंगे। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस आतंकवादी घटना के बाद एक कठोर संदेश देना चाहिए और सभी को मिलकर आतंकवाद को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए।
वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, "हम मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की लीडरशिप के पीछे हैं। हम उन्हें फॉलो करते हैं। मुस्लिम अल्पसंख्यक का जो भी मसला है, उसे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तय करता है। इसी के तहत शुक्रवार हम बोर्ड के सदस्यों के साथ राजभवन में गए। राजभवन से हमें आश्वासन मिला है कि हमारा पैगाम जल्द ही भारत के राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 May 2025 11:53 PM IST