राजनीति: तरुण चुग ने की सरकार की तारीफ, साधा राहुल गांधी पर निशाना
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों के हितों को प्राथमिकता देते हुए काम करती है। इस सरकार के लिए लोगों का हित सर्वोपरि है। हमारी सरकार ने कभी-भी किसी के हित पर कुठाराघात नहीं किया। अगर किसी को लगता है कि हमारी सरकार लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम नहीं करती है, तो उसे अपनी सोच बदलने की जरूरत है। हमारी सरकार राष्ट्र के साथ-साथ एक-एक व्यक्ति के हित के बारे में सोचती है।
बीजेपी नेता तरुण चुग ने कहा, “नरेंद्र मोदी सरकार काम करने वाली सरकार है। हमारी सरकार विकसित भारत की ओर बढ़ती हुई सरकार है। यह सरकार पुराने रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने, पुरानी ट्रेनों को तेजी से चलाने, वंदे भारत, बुलेट ट्रेन और इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांति लेकर आई है।”
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “असल में वे भारत के रील नेता हैं। 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। वहां भी 50 कैमरे की छाया में रील नेता घूम रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “ 2004 से 2014 तक देश में कई भ्रष्टाचार हुए हैं और यह सब कांग्रेस की शह पर हुआ। 12 लाख करोड का लूट कांग्रेस नेताओं को सता रहा है। वहीं, नेशनल हेराल्ड के घोटाले का भूत, कॉमनवेल्थ गेम्स व भोपाल गैस त्रासदी का हलवा किसने खाया। 1984 के दंगे में कौन-कौन शामिल था। यह भूत राहुल गांधी को जीने नहीं दे रहा है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2024 8:11 PM IST