राजनीति: पटना में भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत में बोले दिलीप जायसवाल, कहा- ‘भाजपा का काम राजनीति के अलावा राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना’
पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत मंगलवार को पटना में अपने प्रदेश कार्यालय से की।
इस कार्यक्रम में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। इस अभियान का उद्देश्य देश में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा, "भाजपा सिर्फ राजनीति नहीं करती, बल्कि देश में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना भी हमारी जिम्मेदारी है। इस अभियान के माध्यम से हम अपने देशवासियों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से अवगत कराएंगे और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करेंगे।"
अभियान के तहत, 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच, भाजपा कार्यकर्ता बिहार के हर घर में जाकर लोगों को तिरंगा बांटेंगे और उन्हें ध्वज फहराने की प्रेरणा देंगे। इस दौरान कार्यकर्ता लोगों को ध्वज संहिता के बारे में भी जानकारी देंगे, ताकि लोग तिरंगे का सम्मान सही तरीके से कर सकें।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ''भाजपा का यह अभियान सिर्फ ध्वज वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर भारतीय के दिल में देशप्रेम की भावना को प्रज्वलित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा, "यह अभियान हर नागरिक को उसके कर्तव्यों का एहसास कराएगा और स्वतंत्रता दिवस को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।"
कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करें और लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूक करें। इस अभियान के माध्यम से भाजपा अपने राष्ट्रवादी दृष्टिकोण को आम जमनमानस में प्रस्तुत किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2024 9:18 PM IST