राजनीति: न्यायपालिका का हर फैसला सम्मानजनक राम कदम

न्यायपालिका का हर फैसला सम्मानजनक  राम कदम
भाजपा विधायक राम कदम ने महापालिका चुनाव को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि न्यायपालिका का हर फैसला सम्मानजनक है और उसका ध्वज हमेशा ऊंचा रहेगा।

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा विधायक राम कदम ने महापालिका चुनाव को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि न्यायपालिका का हर फैसला सम्मानजनक है और उसका ध्वज हमेशा ऊंचा रहेगा।

उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह पूरी तरह बिखर चुका है और चुनाव के लिए तैयार नहीं है। हमारे कार्यकर्ता 24 घंटे जनता के बीच काम करते हैं। हम हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं।

राम कदम ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के पहलगाम आतंकी हमले पर दिए गए हालिया बयान की कड़ी आलोचना की।

उन्होंने कहा, "राउत का बयान उन 26 परिवारों का अपमान है, जिन्होंने अपनों को खोया। पीड़ितों की मां, पत्नी और बहनें स्वयं कह रही हैं कि हमला धर्म पूछकर किया गया। राउत का बयान उन्हें झूठा ठहराता है।"

उन्होंने संजय राउत पर पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हिंदुत्व की बात करते हैं, लेकिन उनकी मंशा देश और दुनिया को पता है।

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को भारतीय सेना पर टिप्पणी और 2,000 वर्ग फुट जमीन पर कब्जे के दावे के लिए फटकार लगाई है। अगर राहुल गांधी में जरा भी नैतिकता है, तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें यह वादा करना चाहिए कि वे भविष्य में पाकिस्तान या चीन जैसे दुश्मन देशों के प्रवक्ता की तरह बात नहीं करेंगे।

उन्होंने राहुल गांधी पर विदेश में जाकर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया। कदम ने सुप्रीम कोर्ट के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट ने राहुल को सच्चा देशभक्त बनने की सलाह दी है, जिससे साफ है कि उनकी देशभक्ति पर सवाल उठ रहे हैं।

राम कदम ने विपक्ष को चेतावनी दी कि वे देश का नमक खाते हैं, लेकिन चीन का गाना गाते हैं। देश की जनता कांग्रेस को उसकी जगह दिखाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2025 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story