भाजपा का कर्नाटक सरकार पर निशाना, कई क्रिमिनल केस में पुलिस अधिकारियों के शामिल होने का आरोप
बेंगलुरु, 25 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस की कर्नाटक सरकार पर 'बिगड़ती' कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा। साथ ही राज्य में आपराधिक गतिविधियों में 'शामिल' होने के कारण पुलिस के सस्पेंशन की बढ़ती संख्या की ओर इशारा किया।
कर्नाटक भाजपा चीफ और एमएलए बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि क्राइम के मामलों में 'शामिल' होने के कारण 124 पुलिसवालों का सस्पेंशन परेशान करने वाला है।
उन्होंने कहा कि पिछले दस महीनों में बेंगलुरु में 124 पुलिसवालों का सस्पेंशन एक परेशान करने वाली सच्चाई को सामने लाता है।
भाजपा नेता ने पूछा, "नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग ही तेजी से क्रिमिनल एक्टिविटी में शामिल पाए जा रहे हैं, जिससे एक गंभीर सवाल उठता है। इस सरकार में जनता किस तरह की सुरक्षा की उम्मीद कर सकती है?"
उन्होंने कहा, "इस नाकामी की जड़ में कांग्रेस का गलत शासन है। एक बेवकूफ होम मिनिस्टर जो अंदरूनी सत्ता की लड़ाई पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, उन्होंने फोर्स में क्रिमिनलाइजेशन को जड़ें जमाने दी हैं।"
उन्होंने कहा कि कर्नाटक इस 'अव्यवस्था' और सत्ता में बैठे लोगों के जिम्मेदारी छोड़ने से बेहतर का हकदार है।
भाजपा नेता ने कहा कि बेंगलुरु में एक पुलिस कांस्टेबल की भूमिका सामने आई है, जिसे 7.11 करोड़ रुपए की दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट का मुख्य प्लानर माना जा रहा है।
गोविंदपुरा पुलिस स्टेशन के अन्नाप्पा नाइक को कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (सीएमएस) के पुराने कर्मचारी जेवियर के साथ गिरफ्तार किया गया। जांच करने वालों के मुताबिक, जेवियर के कंपनी छोड़ने के बाद दोनों ने छह महीने से ज्यादा समय से लूट की तैयारी कर रखी थी।
कर्नाटक पुलिस ने दावणगेरे जिले में सोने की लूट के एक मामले में दो सब-इंस्पेक्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना मंगलवार को दावणगेरे शहर के केटीजे नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई। कारवार के एक सोने के व्यापारी विश्वनाथ अर्कसाली की शिकायत के आधार पर यह गिरफ्तारियां की गईं।
पुलिस के मुताबिक, विश्वनाथ 80 ग्राम सोना लेकर दावणगेरे बस स्टॉप पर आया था। दूसरे आरोपियों से जानकारी मिलने के बाद, सब-इंस्पेक्टरों ने कथित तौर पर आईजी स्क्वाड के सदस्य बनकर सोना लूट लिया।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने चेतावनी दी थी कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी पुलिसकर्मी को बिना किसी रहम के नौकरी से निकाल दिया जाएगा। उन्होंने सीनियर अधिकारियों को इस संबंध में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2025 1:41 PM IST












