देश संविधान से चलता है, धार्मिक ग्रंथों से नहीं तारिक अनवर

देश संविधान से चलता है, धार्मिक ग्रंथों से नहीं  तारिक अनवर
जगद्गुरु रामभद्राचार्य के हालिया बयान पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि देश का संचालन संविधान के अनुसार होता है, न कि धार्मिक ग्रंथों के आधार पर।

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के हालिया बयान पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि देश का संचालन संविधान के अनुसार होता है, न कि धार्मिक ग्रंथों के आधार पर।

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, "हमारा देश संविधान के अनुसार चलता है। यह वेद, कुरान या बाइबल के आधार पर नहीं चलता। इसे समझना जरूरी है।"

उन्होंने आगे कहा कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को लेकर किया गया बयान उनकी व्यक्तिगत सोच है और वास्तविकता से दूर है।

सोनिया गांधी पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तारिक अनवर ने कहा, "सोनिया गांधी वह महिला हैं जिन्होंने अपना देश छोड़कर भारत को अपनाया। शादी के बाद से वह लगातार भारत में रही हैं और हर मौके पर साबित किया है कि वह भारतीय सभ्यता और संस्कृति में पूरा विश्वास रखती हैं।"

उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में भ्रम फैलाते हैं और गैरजरूरी विवाद उत्पन्न करते हैं।

तारिक अनवर ने एसआईआर लागू होने पर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा, "एसआईआर लागू कर गलत कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को, खासकर बीएलओ को परेशान किया जा रहा है। मौत की खबरें और लोगों में डर फैलना बेहद चिंताजनक है। एसआईआर को तुरंत रोका जाना चाहिए।"

वहीं कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "रामभद्राचार्य के बयान को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। उनका काम अलग है और राजनीति अलग। यदि सोनिया गांधी भारतीय नागरिक न होतीं, तो क्या वह राज्यसभा या लोकसभा की सदस्य हो सकती थीं? यह एक स्पष्ट मामला है।"

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, "समाजवादी पार्टी सभी धर्मों, परंपराओं और आध्यात्मिक गुरुओं का सम्मान करती है। लेकिन धार्मिक गुरु अगर राजनीति पर टिप्पणी करें तो यह लगेगा कि वे किसी एक पक्ष का समर्थन कर रहे हैं, जो उचित नहीं है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story