राष्ट्रीय: चेन्नई के स्कूल में बम होने की झूठी धमकी

चेन्नई, 4 मार्च (आईएएनएस)। चेन्नई के एक निजी स्कूल को सोमवार को ईमेल से बम की धमकी मिली। मामले की सूचना तमिलनाडु पुलिस के बम दस्ते को दी गई। लेकिन जांच के दौरान वहां ऐसा कुछ भी नहींं मिला।
बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाॅड स्कूल पहुंचा और स्कूल की गहन तलाशी ली। इस दौरान पीएसबीबी मिलेनियम स्कूल में बम होनेे की खबर झूूूठी निकली।
स्कूल को 1 मार्च को भी इसी तरह की फर्जी बम की धमकी मिली थी।
स्कूल प्रशासन ने आईएएनएस को बताया कि बम की धमकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने दी ।
ईमेल प्राप्त होने के बाद, कर्मचारियों ने तुरंत मंगदु में पुलिस को सूचित किया और छात्रों को स्कूल की इमारतों से बाहर निकाला गया।
आईटी पेशेवर सुजीत रामास्वामी ने आईएएनएस को बताया कि वह अपने बच्चे को घर वापस ले जाने के लिए स्कूल पहुंचे।
8 फरवरी को ग्रेटर चेन्नई पुलिस सीमा के 13 स्कूलों में बम की धमकी ईमेल से भेजी गई थी।
बम निरोधक दस्ते ने इन सभी स्कूलों की तलाशी ली, लेकिन कोई बम नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने ईमेल को अफवाह करार दिया था।
ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि सभी ईमेल की गहन जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बम की झूठी धमकी के मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष साइबर विंग का गठन किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2024 6:26 PM IST