अन्य खेल: बॉक्सिंग वर्ल्ड क्वालीफायर्स अभिमन्यु लौरा निकोलोव को हराकर आगे बढे
नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अभिमन्यु लौरा ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया के क्रिस्टियन निकोलोव को पेरिस ओलम्पिक के लिए दूसरे मुक्केबाजी विश्व क्वालीफायर्स में शनिवार को 80 किग्रा वर्ग के रोमांचक पहले दौर के मुकाबले में हरा दिया।
अभिमन्यु की शुरुआत धीमी रही जबकि 10 बार के बुल्गारियाई राष्ट्रीय चैंपियन ने पहले राउंड में दबदबा बनाया। लेकिन 21 वर्षीय अभिमन्यु ने तुरंत अपना पैंतरा बदला और दूसरे राउंड में आक्रामक शुरुआत की। उन्हें इस राउंड में पांच ने से चार जजों के वोट मिले। भारतीय मुक्केबाज ने तीसरे राउंड में पंचों की झड़ी जारी रखी और मुकाबला 3-0 से जीत लिया। भारत ने बैंकॉक में अपने दो में से दोनों मुकाबले जीते।
इससे पहले सचिन सिवाच 57 किग्रा वर्ग में जीत के साथ भारत का खाता खोला था। उन्होंने शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के एलेक्स मुकुका को हराया। भारत ने इस विश्व क्वालीफायर में सात पुरुष और तीन महिला मुक्केबाज उतारे हैं। अभिनाश जामवाल (63.5) और निशांत देव (71) रविवार को पहली बार रिंग में उतरेंगे।
जामवाल का लिथुआनिया के आंद्रिएजुस लावरेनोवास से मुकाबला होगा जबकि निशांत गिनी-बिसाऊ के अमांडो बिगाफा से भिड़ेंगे।
निखत ज़रीन (50), प्रीति (54), और लवलीना बोर्गोहैन (75) एशियाई खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिये पहले पेरिस के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2024 6:59 PM IST