Breaking News: आज की बड़ी खबरें 04 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 4 Feb 2025 3:23 PM IST
राज्यसभा में पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' रखने की मांग
संसद में मंगलवार को पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ करने की मांग की गई। यह मांग तृणमूल कांग्रेस सांसद रीताब्रता बनर्जी ने राज्यसभा में रखी।
- 4 Feb 2025 3:18 PM IST
दिल्ली चुनाव मतदान से पहले अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ पहुंचे हनुमान मंदिर
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि आज मंगलवार है, जो हनुमान जी की पूजा का पावन दिन है।
- 4 Feb 2025 3:13 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6,341 कनीय अभियंताओं सहित 6,837 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के नवनियुक्त 6,341 कनीय अभियंताओं सहित 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री ने समारोह में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत नवनियुक्त 6,341 कनीय अभियंताओं एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 496 अनुदेशकों सहित कुल 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
- 4 Feb 2025 3:07 PM IST
पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग अपडेट
कनाडा में फिर एक पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लो के बंगले पर फायरिंग, फायरिंग के बाद आरोपियों ने एक पोस्ट शेयर करके घटना की जिम्मेदारी ली है
- 4 Feb 2025 3:00 PM IST
हेमा बोली महाकुंभ की घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने महाकुंभ की घटना को लेकर कहा कि हम भी कुंभ गए थे। घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।
- 4 Feb 2025 2:55 PM IST
दिल्ली के वोटरों को मिलेगी पेड लीव
नोएडा में काम करने वाले दिल्ली के वोटरों को पेड लीव मिलेगी। इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अनुमति पत्र जारी किया है।
- 4 Feb 2025 2:48 PM IST
पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग
कनाडा में एक पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग की खबर है। यहां प्रेम ढिल्लो के घर पर गोलीबारी हुई है।
- 4 Feb 2025 2:41 PM IST
चुनाव आयोग ने कहा दिल्ली में माहौल खराब करने की कोशिश
दिल्ली में चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने एक पोस्ट में कहा है कि दिल्ली में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।
- 4 Feb 2025 2:35 PM IST
अजमेर में IAS-तहसीलदार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
अजमेर में आईएएस, तहसीलदार और पुलिसकर्मी सहित 12 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने होटल स्टाफ से मारपीट की थी।
- 4 Feb 2025 2:30 PM IST
दौलतपुर एक्सप्रेस हादसे से बची, ट्रेन से कूद गए दर्जनों यात्री
हरियाणा के रेवाड़ी में नारनौल रेलवे लाइन पर हरीनगर गांव के पास पड़े लोहे के टुकड़ों से टकराने के बाद दौलतपुर एक्सप्रेस बाल बाल बची। इस दौरान ट्रेन से दर्जनों यात्री कूद गए।
Created On :   4 Feb 2025 8:00 AM IST