Breaking News: आज की बड़ी खबरें 05 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 5 May 2025 6:16 PM IST
छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का मामला
न्यायमूर्ति अभय एस.ओका और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ अरविंद सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले केस में बेल की मांग की थी। पीठ ने कहा, जांच एजेंसी ने कई केस में यह तरीका अपनाया है। आप बिना किसी ठोस सबूत के केवल आरोप लगाते हैं। इस तरीके से अभियोजन पक्ष अदालत के सामने टिक नहीं पाएगा।
- 5 May 2025 5:54 PM IST
सूती कपड़ों की कीमतों पर पड़ सकता है असर
पाकिस्तान से आयात प्रतिबंध होने का असर सूती कपड़ों की कीमतों पर पड़ने वाला है। भारत में कुछ समय से सूती कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ी है। इससे शर्ट, धोती, अंडरगारमेंट, महिलाओं के परिधान बनाए जा रहे हैं। मौजूूदा समय में भारत के बांग्लादेश से भी रिश्ते बेहतर नहीं हैं। ऐसे में सूती कपड़ों की कीमतों में और इजाफा हो सकता है।
- 5 May 2025 5:41 PM IST
बीजेपी नेता पात्रा का मणिपुर दौरा
भारतीय जनता पार्टी के पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी संबित पात्रा ने सोमवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में दो कुकी विधायकों से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। पात्रा इंफाल हवाई अड्डे पर उतरे और उसके बाद हेलिकॉप्टर से चुराचांदपुर पहुंचे।
- 5 May 2025 5:29 PM IST
शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय को लगी कड़ी सुप्रीम फटकार
देश की सबसे बड़ी अदालत ने शराब घोटाला केस में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय को कड़ी फटकार लगाई। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी बिना किसी सबूत के आरोप लगा रही है और यह एक चलन सा बन गया है। न्यायमूर्ति अभय एस.ओका और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ अरविंद सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
- 5 May 2025 5:15 PM IST
रायुडू ने श्रेयस-पोंटिंग की साझेदारी को 'पंजाब में बनी अच्छी जोड़ी' बताया
भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने कहा कि श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की साझेदारी आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के मौजूदा सेट-अप में एक सफल जोड़ी है, जिसके परिणामस्वरूप वे 11 मैचों में से सात जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।
- 5 May 2025 4:43 PM IST
दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए 'एकीकृत कमांड सेंटर' का प्लान तैयार - प्रवेश वर्मा
दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक एकीकृत कमांड सेंटर स्थापित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र, दिल्ली सरकार और नगर निगम, तीनों एक ही पार्टी के नेतृत्व में हैं, जिससे समन्वय में आसानी होगी और आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति नहीं बनेगी।
- 5 May 2025 4:35 PM IST
पहलगाम आतंकी हमले पर अफजाल अंसारी ने कहा, 'बातें नहीं, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर गाजीपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि 15 दिन होने को आए, सिर्फ कार्रवाई की बातें हो रही हैं। अब बातों से काम नहीं चलेगा। अब एक्शन लेना ही पड़ेगा। पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए।
- 5 May 2025 3:05 PM IST
Satna News: बड़े भाई ने धड़ से अलग कर दी छोटे भाई की गर्दन
रामनगर थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव में बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर घर के अंदर सो रहे छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया, इस वारदात से गांव में हडक़ंप मच गया है।
- 5 May 2025 2:45 PM IST
Satna News: तालाब के किनारे थैले में मिली नवजात बच्ची
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बेला बाइपास में चौबे तालाब के पास एक थैले में नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी फैल गई। टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार सुबह जब कुछ लोग तालाब के पास से गुजर रहे थे, तब बच्चे के रोने की आवाज सुनकर चौंक गए और करीब गए तो झोले के अंदर कपड़े में लिपटी हुई बच्ची मिली।
- 5 May 2025 2:36 PM IST
Satna News: मैहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बस की चपेट में आने से 2 घायल
मैहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पोड़ी के पास टूरिस्ट बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Created On :   5 May 2025 8:00 AM IST