Breaking News: आज की बड़ी खबरें 05 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 5 May 2025 2:45 PM IST
Satna News: तालाब के किनारे थैले में मिली नवजात बच्ची
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बेला बाइपास में चौबे तालाब के पास एक थैले में नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी फैल गई। टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार सुबह जब कुछ लोग तालाब के पास से गुजर रहे थे, तब बच्चे के रोने की आवाज सुनकर चौंक गए और करीब गए तो झोले के अंदर कपड़े में लिपटी हुई बच्ची मिली।
- 5 May 2025 2:36 PM IST
Satna News: मैहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बस की चपेट में आने से 2 घायल
मैहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पोड़ी के पास टूरिस्ट बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
- 5 May 2025 2:25 PM IST
Satna News: सुरदहा के जंगल से पकड़ा गया पत्नी के प्रेमी की हत्या का आरोपी
नागौद थाना अंतर्गत सढ़वा रेलवे स्टेशन के पास 2 मई की सुबह धारदार फरसा से हमला कर गोपाल खरे उर्फ लाला श्रीवास्तव पुत्र बृजेश श्रीवास्तव निवासी सुरदहा, हाल नागौद, की हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी अशोक कुमार उर्फ परशुराम बाबा पुत्र रामकलेश मिश्रा 40 वर्ष, निवासी सुरदहा, थाना जसो, को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह गांव से लगे जंगल में दबिश देकर पकड़ लिया।
- 5 May 2025 2:15 PM IST
Jabalpur News: सड़क पर ही पार्किंग, पीक ऑवर्स में निकलना मुश्किल
सिविक सेंटर चौपाटी के सामने से निकलना लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। शाम ढलते ही यहां थोड़ी-थोड़ी देर में जाम लगने लगता है। वाहन आमने-सामने फंस रहे हैं। यहां चारों तरफ अराजकता के हालात बने हुए हैं। मल्टी लेवल पार्किंग होने के बाद भी लोग सड़क पर वाहनों की पार्किंग कर रहे हैं।
- 5 May 2025 2:05 PM IST
Jabalpur News: फूड स्टॉल की गंदगी रंगे हाथों पकड़ी गई पर सजा मिली कुछ घंटों की
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म में खुले रेस्टाॅरेंट व स्टाॅलों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर अनेक बार सवाल उठ चुके हैं। इसके पीछे दो बड़े कारण हैं। स्टेशन में लंबे समय से पदस्थ अधिकारियों की सांठगांठ के चलते यह अनियमितताएं रुक नहीं रही हैं।
- 5 May 2025 1:55 PM IST
Jabalpur News: आईएसबीटी परिसर में नालियां जाम, सड़क पर बह रहा गंदा पानी
दीनदयाल चौक स्थित आईएसबीटी परिसर में इन दिनों यात्रियों का पैदल चलना दुश्वार हो रहा है। परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। नालियों के जाम हो जाने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।
- 5 May 2025 1:45 PM IST
Jabalpur News: निवा बूपा हेल्थ कंपनी ने इलाज के दौरान नहीं किया कैशलेस
इलाज के दौरान 24 घंटे सेवा देने का दावा करने वाली बीमा कंपनी आम लोगों के साथ गोलमाल करने में लगी है। आईआरडीए के नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए बीमितों को अस्पताल में कैशलेस नहीं किया जा रहा है।
- 5 May 2025 1:35 PM IST
Jabalpur News: भीषण गर्मी में फिर फूटी मेन राइजिंग लाइन, आधे शहर में छाया जलसंकट
बाजनामठ के पास रामनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन शनिवार रात लगभग 2 बजे फूट गई। उम्मीद थी कि वैकल्पिक लाइन से सोमवार सुबह से पानी मिलने लगेगा। लेकिन उस समय उम्मीदों को झटका लगा जब वैकल्पिक लाइन में भी लीकेज हो गया।
- 5 May 2025 1:25 PM IST
Jabalpur News: करोड़ों की लागत से कुछ माह पहले बना दर्शक दीर्घा का शेड हल्की सी हवा में उड़ा
करोड़ों की लागत से रांझी में बने भव्य खेल परिसर में किस तरह की लापरवाही बरती गई इसकी पोल विगत दिवस तब खुल गई जब हवा और तूफान में यहां के सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक की दर्शक दीर्घा की शेड उड़ गई।
- 5 May 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 05-मई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.77 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 4 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.04 प्रतिशत बढ़ी हैं।
Created On :   5 May 2025 8:00 AM IST