Breaking News: आज की बड़ी खबरें 07 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 07 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
07 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 7 Aug 2025 11:07 AM IST

    भारतीय रुपया सपाट स्तर पर

    भारतीय रुपया बीते कल के मुकाबले इसमें कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला और यह 87.72 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले बुधवार की सुबह रुपया 87.71 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 87.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

  • 7 Aug 2025 10:52 AM IST

    निफ्टी 24500 से नीचे

    सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (07 अगस्त 2025, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 77.75 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,496.45 के स्तर पर खुला था।

  • 7 Aug 2025 10:40 AM IST

    सेंसेक्स में 236 अंकों की गिरावट

    सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (07 अगस्त 2025, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रबंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 236.16 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,307.83 के स्तर पर खुला।

  • 7 Aug 2025 10:29 AM IST

    उत्तरकाशी आपदा अपडेट

    उत्तराखंड में कुदरत ने तबाही मचा दी है। उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद आई बाढ़ और लैंडस्लाइट से प्रभावित लोगों का रेस्क्यू जारी है। अब भी करीब 60 से 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 11 जवानों का भी कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है। वहीं, 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। सड़कें बुरी तरह ढह गईं हैं। यही वजह है कि रेस्क्यू टीम को काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। NDRF के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें कितनी मुश्किल परिस्थिति से गुजर रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 4 टीम धराली पहुंच नहीं पा रही हैं क्योंकि सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। वहीं, कल यानि बुधवार को 35 कर्मचारी हेलीकॉप्टरों की मदद से धराली पहुंचने में सफल रहे। 

  • 7 Aug 2025 10:23 AM IST

    'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन लेकर आ रहे अमिताभ बच्चन, बोले- 'घबराहट हो रही'

    मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर लोकप्रिय टेलीविजन क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। इस नए सीजन की शुरुआत 11 अगस्त को होगी। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह इस नए सफर को लेकर उत्साहित के साथ ही घबराए हुए भी हैं। अमिताभ ने लिखा, "काम शुरू... सुबह जल्दी उठना, जल्दी काम शुरू... केबीसी के नए सीजन का पहला दिन... हमेशा की तरह घबराहट, कांपते घुटने और आशंका भी।"

  • 7 Aug 2025 10:13 AM IST

    यूपी एसटीएफ की कार्रवाई धनबाद का कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन प्रयागराज में ढेर, एक 47 समेत कई हथियार जब्त

    झारखंड का धनबाद निवासी कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह यूपी के प्रयागराज में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। मुठभेड़ प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके में बुधवार देर रात हुई। पुलिस की गोली से घायल आशीष को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। झारखंड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी आशीष रंजन की मौत की पुष्टि की है। एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी।

  • 7 Aug 2025 10:07 AM IST

    रूस के साथ कई देश करते हैं व्यापार, फिर केवल भारत ही टारगेट क्यों? डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर दे ही दिया जवाब

    रूस के साथ कई देश व्यापार करते हैं तो फिर सिर्फ भारत को ही टारगेट क्यों बनाया जा रहा है? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद कई लोगों के मन में इस सवाल ने घर कर लिया था। आखिरकार ट्रंप ने इसका जवाब दे दिया है। जब उनसे पूछा गया कि केवल भारत की निशाने पर क्यों है? इस पर ट्रंप ने कहा, कुछ ही समय में अमेरिका और भी सेकेंडरी सेंकशन लगाएगा। यह जवाब ऐसे समय पर आया है जब ट्रंप ने भारत पर पहली की भारी टैरिफ लगाने का एलान किया है। वहीं, ट्रंप के इस बयान से लग रहा है मानों यूएस सेकेंडरी सेंकशन लगाने के लिए एकदम तैयार है।

  • 7 Aug 2025 9:53 AM IST

    ट्रंप टैरिफ को लेकर सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

    सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्तान पेश कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 25 फीसद अतिरिक्त टैरिफ पर चर्चा करने की मांग की है। इस टैरिफ से कुल शुल्क 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा, जो भारतीय अर्थव्यवस्था, खासकर झींगा निर्यात उद्योग के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

  • 7 Aug 2025 9:47 AM IST

    800 करोड़ जीएसटी घोटाला मामला ईडी ने रांची में छह ठिकानों पर शुरू की छापेमारी

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब 800 करोड़ रुपये के बहुचर्चित जीएसटी घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह रांची शहर के छह ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। यह छापेमारी घोटाले के मास्टरमाइंड माने जा रहे कोलकाता निवासी शिव कुमार देवड़ा के नेटवर्क से जुड़े लोगों के ठिकानों पर की जा रही है।

  • 7 Aug 2025 9:45 AM IST

    टी20 मैच पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को आयरलैंड ने 11 रन से हराया

    पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर है। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। क्लोनटॉर्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन में खेले गए मैच में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने इस फैसले को सही साबित करते हुए आयरलैंड को 19.4 ओवर में 142 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई।

Created On :   7 Aug 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story