Breaking News: आज की बड़ी खबरें 08 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 9 May 2025 3:04 AM IST
नॉर्वे ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा दोहराई
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी पर नॉर्वे की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। नार्वे के विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, 'नॉर्वे दोनों पक्षों से संयम बरतने, स्थिति को कम करने और कूटनीतिक समाधान खोजने का आह्वान करता है। मैं 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की नॉर्वे की कड़ी निंदा दोहराता हूं।'
- 9 May 2025 2:50 AM IST
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम- BSF जम्मू
BSF जम्मू ने जानकारी दी है कि 8 मई 2025 को रात में लगभग 11 बजे, BSF ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।
- 9 May 2025 2:44 AM IST
उरी सेक्टर में सीमा पार से हो रही फायरिंग, एक महिला की मौत
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में गुरुवार को सीमा पार से गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई। अधिकारियों के मुताबिक रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। दोनों महिलाएं इसी वाहन में सवार थीं।
- 9 May 2025 2:39 AM IST
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज में दी गीदड़भभकी
इस्लामाबाद में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा- पाकिस्तान ने पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर पर हमलों से इनकार किया है। पाकिस्तान इस बात से इनकार कर रहा है कि उसने 8 मई की रात को भारतीय शहरों पठानकोट और जैसलमेर तथा भारतीय प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में हमले किए।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "ये दावे पूरी तरह से निराधार, राजनीति से प्रेरित और पाकिस्तान को बदनाम करने के उद्देश्य से किए जा रहे एक बेबुनियाद प्रचार अभियान का हिस्सा हैं।" बयान में आगे कहा गया, "बिना किसी विश्वसनीय जांच के पाकिस्तान के खिलाफ आरोप लगाने का बार-बार पैटर्न आक्रामकता का बहाना बनाने और क्षेत्र को और अस्थिर करने की एक जानबूझकर की गई रणनीति को दर्शाता है।"
- 9 May 2025 2:37 AM IST
जम्मू में एक बार फिर किया ब्लैकआउट
पाकिस्तान की ओर से हमले की आशंका के बीच जम्मू में एक बार फिर ब्लैकआउट किया गया है। यहां एक बार पिर सायरन की आवाज गूंज रही है।
- 9 May 2025 2:24 AM IST
राजस्थान के जोधपुर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है
राजस्थान के जोधपुर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
- 9 May 2025 2:21 AM IST
भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस का बयान
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "आज सुबह विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की। दोनों कॉल में, विदेश मंत्री ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया।"
- 9 May 2025 2:09 AM IST
पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके छंब और सियालकोट में इमरजेंसी जैसे हालात
पाकिस्तान के एलओसी से सटे छंब और सियालकोट सेक्टर में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं। इन सेक्टर के लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है। बता दें कि पाकिस्तान का छंब सेक्टर जम्मू के अखनूर सेक्टर के सामने पड़ता है और यह लाइन ऑफ कंट्रोल पर है। वहीं पाकिस्तान का सियालकोट सेक्टर भी अखनूर सेक्टर से सटा हुआ है और यह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ता है।
- 9 May 2025 2:02 AM IST
बीएलए का बड़ा दावा, बलूचिस्तान के एक तिहाई भाग पर कब्जा किया
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने एक तिहाई बलूचिस्तान पर कब्जा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान और ईरान इलाके से सटी पाकिस्तानी चौकियों को छोड़कर सेना भाग गई।
- 9 May 2025 1:59 AM IST
सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने ढेर किए जैश के 7 आतंकी
पाकिस्तान के साथ तनातनी के बीच जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान बीएसएफ ने सात आतंकियों को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 जैश के आतंकी घुसपैठ की कोशिश में थे।
Created On :   8 May 2025 8:01 AM IST