Breaking News: आज की बड़ी खबरें 08 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 9 May 2025 2:24 AM IST
राजस्थान के जोधपुर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है
राजस्थान के जोधपुर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
- 9 May 2025 2:21 AM IST
भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस का बयान
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "आज सुबह विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की। दोनों कॉल में, विदेश मंत्री ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया।"
- 9 May 2025 2:09 AM IST
पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके छंब और सियालकोट में इमरजेंसी जैसे हालात
पाकिस्तान के एलओसी से सटे छंब और सियालकोट सेक्टर में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं। इन सेक्टर के लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है। बता दें कि पाकिस्तान का छंब सेक्टर जम्मू के अखनूर सेक्टर के सामने पड़ता है और यह लाइन ऑफ कंट्रोल पर है। वहीं पाकिस्तान का सियालकोट सेक्टर भी अखनूर सेक्टर से सटा हुआ है और यह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ता है।
- 9 May 2025 2:02 AM IST
बीएलए का बड़ा दावा, बलूचिस्तान के एक तिहाई भाग पर कब्जा किया
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने एक तिहाई बलूचिस्तान पर कब्जा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान और ईरान इलाके से सटी पाकिस्तानी चौकियों को छोड़कर सेना भाग गई।
- 9 May 2025 1:59 AM IST
सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने ढेर किए जैश के 7 आतंकी
पाकिस्तान के साथ तनातनी के बीच जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान बीएसएफ ने सात आतंकियों को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 जैश के आतंकी घुसपैठ की कोशिश में थे।
- 9 May 2025 1:55 AM IST
कराची में लैंड हुआ तुर्की का कार्गो विमान
भारत और पाक के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के कराची स्थित हवाई अड्डे पर तुर्की का कार्गो विमान उतरा है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के भारत पर किए गए ड्रोन हमलों के बाद इस विमान में और भी ड्रोन हो सकते हैं। बता दें, तुर्की का ये कार्गो विमान कराची के हवाई अड्डे पर रात 12 बजे लैंड हुआ।
- 9 May 2025 1:29 AM IST
जम्मू के सांबा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम किया है। बीएसएफ जम्मू की ओर से कहा गया कि 8 मई, 2025 की रात करीब 11 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
- 9 May 2025 1:28 AM IST
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों ने जारी की एडवाइजरी
भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट की तरफ से बताया गया है कि परिचालन सामान्य बना हुआ है। हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नई अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।
- 9 May 2025 1:25 AM IST
नौशेरा में पाकिस्तान के दो ड्रोन ढेर
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई।
- 9 May 2025 1:23 AM IST
पूंछ में गोलाबारी कर रही पाकिस्तान आर्मी
भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाई पाकिस्तानी सेना द्वारा कश्मीर के पुंछ में भारी गोलाबारी की जा रही है। बीते 2 घंटे से यहां भीषण गोलाबारी हो रही है।
Created On :   8 May 2025 8:01 AM IST