Breaking News: आज की बड़ी खबरें 08 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 08 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
08 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 8 May 2025 8:24 PM IST

    PBKS-DC की प्लेइंग इलेवन

    दिल्ली कैपिटल्स

    फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।

    पंजाब किंग्स

    प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

  • 8 May 2025 8:20 PM IST

    PBKS ने जीता टॉस, पहले करेगी बल्लेबाजी

    आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में घरेलू टीम ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 8 May 2025 8:06 PM IST

    मैच का ताजा अपडेट

    पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाले आईपीएल 2025 के 58वें मैच में टॉस अब भारतीय समयानुसार शाम 8.15 बजे होगी। वहीं, खेल की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 8.30 बजे होगी। बता दें, बारिश की वजह से टॉस और खेल की शुरुआत में देरी हुई है। 

  • 8 May 2025 7:56 PM IST

    8 बजे होगा मैदान का निरीक्षण

    आईपीएल 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने हैं। धर्मशाला के एचएसपीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाले मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई थी। लेकिन अब बारिश रुक चुकी है। रात 8 बजे भारतीय समयानुसार जमीनी निरीक्षण किया जाएगा। 

  • 8 May 2025 7:44 PM IST

    रुकी बारिश, थोड़ी देर में शुरु होगा मुकाबला

    आईपीएल 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने हैं। धर्मशाला के एचएसपीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाले मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई थी। लेकिन अब बारिश रुक चुकी है। ग्राउंड स्टाफ गीले मैदान को सुखा रहे हैं। पिच के सूखते ही मैच की शुरुआत की जाएगी।

  • 8 May 2025 7:21 PM IST

    जयपुर के स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे टेंशन का असर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण पर भी साफ दिखाई दे रहा है। पहले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, अब ऐसा ही एक फरमान राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को लेकर भी सामन आया है। बता दें, ये धमकी ई मेल के जरिए प्राप्त हुआ जिसके बाद स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही स्टेडियम को खाली करा तलाशी भी शुरु कर दी गई है।

  • 8 May 2025 7:13 PM IST

    राजस्थान सरकार ने रद्द की मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी हेल्स वर्कर्स की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इनमें राज्य के सभी मेडिकल स्टाफ और पैरा मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। 

  • 8 May 2025 7:09 PM IST

    आईपीएल में एचपीसीए स्टेडियम में PBKS और DC का हेड टू हेड रिकॉर्ड

    खेले गए मैच: 4

    पंजाब किंग्स ने जीते: 2

    दिल्ली कैपिटल्स ने जीते: 2

  • 8 May 2025 7:05 PM IST

    अचानक बारिश की वजह से टॉस में हुई देरी

    आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं। धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में बारिश ने खलल डाल दी है। अचानक बारिश की शुरुआत होने की वजह से टॉस में देरी हो गई है। बता दें, मैच में पहले टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे होना था। 

  • 8 May 2025 6:56 PM IST

    वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया गया- कर्नल सोफिया कुरैशी का बयान

    कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान क्षेत्र में और समान तीव्रता के साथ रही है। विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया गया है।"

Created On :   8 May 2025 8:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story