Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 10 Jun 2025 4:55 PM IST
कानून के मंदिर में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति हो- पटवारी
ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के मुद्दे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा बाबा साहब अंबेडकर संविधान के निर्माता हैं, जिन्होंने संविधान के निर्माण में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। कानून के मंदिर में उनकी प्रतिमा स्थापित हो
- 10 Jun 2025 4:32 PM IST
महाराजा सुहेलदेव ने सालार गाजी को मलिहाबाद के चित्तौरा झील के किनारे शिकस्त दी
ओम प्रकाश राजभर ने राजभर महाराजा सुहेलदेव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्राचीन काल में आक्रांता सालार गाजी ने देश पर कब्जा करने की नीयत से बहराइच की ओर कूच किया था। तब उन्होंने आसपास के राजाओं के साथ मिलकर युद्ध लड़ा और सालार गाजी को मलिहाबाद के चित्तौरा झील के किनारे शिकस्त दी।
- 10 Jun 2025 4:20 PM IST
बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाए लगेगी- आतिशी
पूर्व सीएम आतिशी ने कहा बीजेपी कल इन झुग्गियों को तोड़ने वाली है और मुझे आज जेल में लेकर जा रही है क्योंकि मैं इन झुग्गीवासियों की आवाज उठा रही हूं। 'बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाए लगेगी'...बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी।
- 10 Jun 2025 4:09 PM IST
आतिशी ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
आप नेता यहां एंटी-डिमोलिशन प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें कालकाजी के भूमिहीन कैंप से हिरासत में ले लिया। पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने के दौरान आतिशी ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और बीजेपी सरकार कई गंभीर आरोप लगाए
- 10 Jun 2025 4:02 PM IST
दिल्ली के द्वारका में एक बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी आग
देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। देखते ही देखते ही पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिर गई। आग से बचने के लिए ईमारत की सातवीं मंजिल पर रहा परिवार नीचे कूद गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, मृतकों में दो बच्चे, जिनमें एक बेटा और एक बेटी समेत पिता की मौत हो गई।
- 10 Jun 2025 3:54 PM IST
भारत-पाकिस्तान के लड़ाई में चीन ने पाकिस्तान का दिया साथ
रूस विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के लड़ाई में चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया था। दोनों देशों के बीच सीजफायर जैसे ही हुआ और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बयान देते हुए पाकिस्तान के सपोर्ट की बात कही। इसके बाद फिर से भारत-चीन के बीच दूरियां बढ़ने लगी है।
- 10 Jun 2025 3:39 PM IST
थनबर्ग ने सच की तरफ से अपनी आंखें बंद कर लीं-काट्ज
इजराइली विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं का बंदरगाह पहुंचने पर मेडिकल चेकअप किया गया। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बताया कि 'ग्रेटा थनबर्ग समेत सभी कार्यकर्ताओं को 7 अक्टूबर को हमास द्वारा की गई बर्बरता की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई, लेकिन उन्होंने थोड़ी देर देखकर डॉक्यूमेंट्री देखने से ही साफ मना कर दिया। काट्ज ने कहा कि थनबर्ग और अन्य ने सच की तरफ से अपनी आंखें बंद कर लीं।
- 10 Jun 2025 3:28 PM IST
पाकिस्तान और भारत से सीधी बातचीत जरूरी हैं-लावरोव
लावरोव पिछले सप्ताह एक पाकिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल से मिले थे। इस दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक अहम पत्र उन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए दिया था। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच सहमति बनाने के लिए पाकिस्तान और भारत से सीधी बातचीत जरूरी हैं।
- 10 Jun 2025 3:14 PM IST
भारत -पाक तनाव के बीच लावरोव का बड़ा बयान
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने भारत-चीन के रिश्ते को लेकर कहा कि दोनों के बीच तनाव काफी हद तक कम हो गया है। इस बीच रूस, इंडिया और चाइना के बीच अच्छे संबंध बनाने का मौका है
- 10 Jun 2025 3:07 PM IST
इजराइली सेना ने जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को हिरासत में लिया
इजराइल ने जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रेटा थनबर्ग को अनोखी, युवा और गुस्सैल बताया और सलाह दी कि ग्रेटा को क्रोध प्रबंधन की कक्षाएं लेने की जरूरत है। इजराइल ने गाजा जा रहे जहाज मैडलीन को भी जब्त कर लिया था।
Created On :   10 Jun 2025 8:00 AM IST












