Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 10 Sept 2025 8:47 AM IST
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने टैरिफ कम करने के फैसले के खिलाफ ट्रंप की अपील पर सुनवाई की तेज
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस अपील पर तेजी से सुनवाई कर रहा है, जिसमें उनके टैरिफ को रद्द करने का फैसला सुनाया गया था। अदालत ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संवैधानिक अधिकारों का अतिक्रमण किया है। मंगलवार को जारी एक अहस्ताक्षरित आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह नवंबर के पहले सप्ताह में इस मामले में मौखिक दलीलें सुनेगा।
- 10 Sept 2025 8:33 AM IST
एशिया कप टी20 फॉर्मेट में रनों के लिहाज से पांच सबसे बड़ी जीत
अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। इस टीम ने आबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए उद्घाटन मैच में हांगकांग को 94 रन से रौंदा। यह टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत थी।
- 10 Sept 2025 8:22 AM IST
राधाकृष्णन को अंबेडकर के सिद्धांतों के अनुसार कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए- नीरज कुमार
एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित किए जाने के बाद देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। सत्तापक्ष हो या विपक्ष, सभी राधाकृष्णन को बधाइयां दे रहे हैं।
- 10 Sept 2025 8:12 AM IST
ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा दोस्त
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पोस्ट किया, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान राष्ट्रों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!
- 10 Sept 2025 8:03 AM IST
राधाकृष्णन की जीत पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल बोले, इंडिया गठबंधन में दरार के संकेत
उपराष्ट्रपति पद पर एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इसे ना सिर्फ एनडीए की जीत बताया, बल्कि विपक्षी इंडिया गठबंधन में बढ़ती असहमति और दरार का संकेत भी दिया।
Created On :   10 Sept 2025 8:00 AM IST