Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 12 July 2025 1:15 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 12-जुलाई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.74 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 11 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 30 जून, 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.02 प्रतिशत की वृद्धि है।
- 12 July 2025 1:05 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 12-जुलाई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.42 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 9 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 जून, 2025 को औसतन 107.37 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि है।
- 12 July 2025 1:01 PM IST
पटना नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
बिहार के पटना के रानी तालाब इलाके में शनिवार को एक बेकाबू कार नहर में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा रानी तालाब थाने के सरैया गांव में हुआ, जहां एक बेकाबू कार सोन नहर में गिर गई। कार में पांच लोग सवाल थे, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई।
- 12 July 2025 12:50 PM IST
टेकऑफ के दौरान कोई पायलट स्विचों से छेड़छाड़ नहीं करता एविएशन एक्सपर्ट मार्क मार्टिन
एविएशन एक्सपर्ट मार्क मार्टिन ने एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 की दुर्घटना पर अपनी राय दी है। यह बोइंग ड्रीमलाइनर विमान 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक यात्री को छोड़कर सभी की जान चली गई थी। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 के हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एविएशन एक्सपर्ट मार्क मार्टिन ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि कोई भी पायलट इतना बेवकूफ या लापरवाह नहीं होता कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान, जब पूरा ध्यान सामने लगे उपकरणों पर होता है, तब कॉकपिट के बीच वाले हिस्से में लगे स्विचों से छेड़छाड़ करे।
- 12 July 2025 12:41 PM IST
राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंड के तत्वाधान में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम में जलभराव के कारण 8-9 लोगों की मौत को बेहद दुखद बताया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह स्थिति शहर की पुरानी योजना और अव्यवस्था के कारण हुई है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब गुरुग्राम शहर बसाया गया, तब कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन उस समय नालियों और सड़कों की सही योजना नहीं बनाई गई। अब शहर बनने के बाद उसे तोड़कर सुधार करना आसान नहीं है, फिर भी पूर्व सीएम मनोहर लाल ने 10 साल में सुधार करने की कोशिश की। ये मौतें बहुत दुखद हैं और हमारी सरकार इसे गंभीरता से लेकर सुधार के लिए काम कर रही है।
- 12 July 2025 12:30 PM IST
पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा राष्ट्र निर्माण के सिपाही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 16वें रोजगार मेले के तहत देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण का सिपाही बताते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति "बिना पर्ची, बिना खर्चे" की पारदर्शी प्रक्रिया का हिस्सा है।
- 12 July 2025 12:20 PM IST
'भविष्य में नहीं लड़ूंगा कोई चुनाव', केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव का बड़ा ऐलान
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री और ओडिशा के वरिष्ठ भाजपा नेता जुएल उरांव ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में जुएल उरांव ने घोषणा की कि वो अब भविष्य में कोई प्रत्यक्ष चुनाव नहीं लड़ेंगे। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा, "मैंने तय किया है कि अब कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा। अब मैं पार्टी के लिए काम करूंगा और युवाओं को आगे लाने में मदद करूंगा।"
- 12 July 2025 12:10 PM IST
एयर इंडिया विमान हादसा एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी
12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 हादसे की जांच को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इससे पता चलता है कि विमान के दोनों इंजन एक साथ बंद हो गए थे। इस दौरान कॉकपिट में पायलट्स ने क्या बातचीत की, ये भी जाहिर किया गया है।
- 12 July 2025 12:02 PM IST
'पिछले इंग्लैंड दौरे पर मिली सीख से लिया सबक', बुमराह ने बताया लॉर्ड्स में कैसे मिले पांच विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लिए। बुमराह इसका श्रेय इंग्लैंड के पिछले दौरे को देते हैं, जिससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने पहले सेशन में बेन स्टोक्स (44), जो रूट (104) और क्रिस वोक्स (0) को आउट किया। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए अर्धशतक जड़ने वाले ब्रायडन कार्स को चलता किया, जिससे पहले वह जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेज चुके थे। इसके साथ ही लॉर्ड्स के 'ऑनर्स बोर्ड' पर जसप्रीत बुमराह का नाम भी दर्ज हुआ।
- 12 July 2025 11:55 AM IST
देश में 47 जगह रोजगार मेले का आयोजन, PM मोदी ने 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा
देश में 47 जगह रोजगार मेले का आयोजन, PM मोदी ने 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा
Created On :   12 July 2025 8:00 AM IST