Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 13 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
13 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 14 July 2025 12:49 AM IST

    बिहार के बाद अन्य राज्यों में भी एसआईआर करेगा चुनाव आयोग - बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया

    बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "चुनाव आयोग ने बिहार में यह काम शुरू किया है, वह इसे अन्य राज्यों में भी जारी रखेगा... अगर नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश के लोग हमारे मतदाता हैं, तो स्थानीय निवासियों को वोट देने का अधिकार देने का क्या मतलब है? ऐसे वोटों को हटाया जाना चाहिए, इतना ही नहीं, इन लोगों को उनके मूल स्थान पर वापस भेजा जाना चाहिए।"

  • 14 July 2025 12:39 AM IST

    व्यापार, व्यवसाय और भविष्य की संभावनाओं के मामले में मध्यप्रदेश बना आशा का केंद्र - सीएम मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैंने सुबह से पूरे दिन दुबई में अलग-अलग निवेशकों से मुलाकात की है। जिस तरह से मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपनी नीतियां बनाई हैं, उससे लोगों का भारत पर भरोसा बढ़ा है, खासकर व्यापार, व्यवसाय और भविष्य की संभावनाओं के मामले में, देश और मध्य प्रदेश आशा का केंद्र बन गया है, इसलिए निवेशकों ने बड़े पैमाने पर अपनी रुचि दिखाई है। मैं सभी का स्वागत करता हूं... मैं दुबई प्रशासन को भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि यहां व्यापार और व्यवसाय में सुधार हुआ है और जिस आसानी से दुबई के लोग व्यापार कर सकते हैं, यह इसका एक बहुत अच्छा उदाहरण बन गया है, मैं स्वामी नारायण मंदिर भी गया, यह भारत के विश्वास का मंदिर है।"

  • 14 July 2025 12:29 AM IST

    तेजस्वी यादव बिहार के लोगों का अधिकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को देना चाहते हैं - गौरव वल्लभ

    भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "तेजस्वी यादव बिहार के लोगों का अधिकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को देना चाहते हैं, जो नहीं हो सकता... तेजस्वी यादव जी देश बाबा साहब अंबेडकर के संविधान से चलेगा, आपके परिवार के संविधान से नहीं चलेगा... तेजस्वी यादव की मानसिकता परिवारवाद, वंशवाद, अराजकता और भ्रष्टाचार की है। बिहार अब नौकरी के बदले जमीन घोटाले से नहीं चलेगा, चारा घोटाले से नहीं चलेगा, बिहार अब अपने अधिकार, सुशासन, विकास, नए उद्योगों के विकास पर चलेगा... बिहार अब लालू यादव के परिवार के अनुसार नहीं चलेगा।"

  • 13 July 2025 11:41 PM IST

    लॉर्ड्स टेस्ट में जीत से 135 रन दूर भारत

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मेजबान इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 193 रन का टारगेट। भारत ने चौथे दिन की समाप्ति तक 58 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल शून्य, करुण नायर 14 रन, कप्तान शुभमन गिल 6 रन और आकाश दीप एक रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल नॉट आउट हैं। मैच के आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 135 रन की जरूरत है और उसके हाथ में 6 विकेट हैं। 

  • 13 July 2025 10:02 PM IST

    'भारत आज भी सारे जहां से अच्छा..', फेयरवेल सेरेमनी में बोले शुभांशु शुक्ला

    अंतरिक्ष में 17 दिन रहने के बाद भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला कल धरती पर वापस लौट रहे हैं। इससे पहले 13 जुलाई की शाम फेयरवेल सेरेमनी में उन्होंने देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के फेमस डायलॉग को दोहराया। उन्होंने कहा, 'भारत आज भी सारे जहां से अच्छा है।' 

  • 13 July 2025 9:23 PM IST

    192 रन पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पारी, भारत को जीत के लिए मिला 193 का लक्ष्य

    लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई है। टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन की जरूरत है। दूसरी पारी में भारत के वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जो रूट 40 रन बनाकर इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे।  

  • 13 July 2025 9:16 PM IST

    उद्यानों में असामाजिक तत्वों की अभद्रता से नागरिक त्रस्त

    शहर के दो प्रमुख उद्यान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान (वैशालीनगर) और लालबहादुर शास्त्री उद्यान (पाचपावली) इन दिनों असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बना है। यहां शराबखोरी, नशा, गालीगलौज, चोरी और सार्वजनिक जगहों पर अभद्र आचरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसको लेकर नागपुर महानगरपालिका के उपायुक्त को स्थानीय नागरिकों द्वारा पत्र सौंपा गया है। जिसमें दोनों उद्यानों का दौरा कर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग की गई है।

  • 13 July 2025 8:53 PM IST

    बापू की कर्मभूमि मोतिहारी में उनके प्रपौत्र के साथ दुर्व्यवहार, समझा-बुझारकर मामला शांत

    महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी में उनके प्रपौत्र तुषार गांधी के साथ दुर्व्यवहार की घटना प्रकाश में आई है। स्थिति ऐसी बन गई कि उन्हें कार्यक्रम स्थल से वापस भेज दिया गया। इस दौरान बीच-बचाव की स्थिति भी देखने को मिली।

  • 13 July 2025 8:38 PM IST

    बिहार पूर्णिया में पांच लोगों की हत्या मामले में राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से फोन पर की बात

    बिहार के पूर्णिया के टेटगामा गांव में आदिवासी परिवार के पांच लोगों की हत्या की घटना पर अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर बात की।

  • 13 July 2025 8:11 PM IST

    मृतक को फिर जिंदा दिखाया, वाड़ी नगर परिषद में दूसरी घटना का खुलासा

    वाड़ी नगर परिषद की प्रशासनिक लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। मृत व्यक्ति के नाम पर निवास प्रमाण-पत्र जारी करने का दूसरा मामला उजागर हुआ है। इससे पहले भी मृत घोषित व्यक्ति को ‘जिंदा’ बताकर रेसिडेन्सी सर्टिफिकेट (निवास प्रमाणपत्र) जारी किया गया था।

Created On :   13 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story