Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 13 May 2025 3:57 PM IST
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर को लेकर ही टिप्पणी
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यहां जानी नहीं केवल माली नुकसान हुआ है। यहां कम्युनिटी बंकर बने थे लेकिन लंबे समय तक उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं। हम सभी चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार रहे। सरहद के नजदीक रहने वाले लोग चाहते हैं कि सीजफायर हो। अब यह सीजफायर बरकरार रहना चाहिए।"
- 13 May 2025 3:50 PM IST
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से मरे 15 लोगों को लेकर एडीजीपी ने दी प्रतिक्रिया
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत पर ADGP अर्पित शुक्ला ने बताया, "पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी एक टीम राज्य से बाहर भी गई है। हमें उम्मीद है कि टीम और लोगों को पकड़ लेगी, DSP और SHO को सस्पेंड किया गया है।"
- 13 May 2025 3:36 PM IST
केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने पीएम को दिया धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं कि जिस प्रकार पाकिस्तान को एक माकूल जवाब दिया गया है, उससे देशवासियों का मनोबल बढ़ा है। यहां लोगों का मनोबल इसलिए भी बढ़ा क्योंकि उन्हें विश्वास था कि आकाश में जो भी दिखाई देता है, वह धरती पर उतरने से पहले ही ध्वस्त कर दिया जाता है। 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीकों के आधुनिकीकरण पर बल दिया। उन्होंने हमें समझाया कि हमें आत्मनिर्भर बनना है।"
- 13 May 2025 3:23 PM IST
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आतंकवाद पर दी टिप्पणी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "पहलगाम की एक दर्दनाक घटना। प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया था कि अब इस आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। हमारे जांबाज, पराक्रमी साथियों ने पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ों को, जहां से आतंकवाद पनपता था, उस भूमि को नेस्तनाबूत करने का काम किया है। हमारी सेना ने देश के लोगों का गौरव बढ़ाया है। हम किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं, हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कल संबोधन दिया है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई का समय नहीं है लेकिन यह आतंकवाद का समय भी नहीं है।"
- 13 May 2025 3:16 PM IST
घायलों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुपवाड़ा के उप जिला अस्पताल का दौरा किया। यहां कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है, उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यहां जानी नहीं केवल माली नुकसान हुआ है, यहां कम्युनिटी बंकर बने थे लेकिन लंबे समय तक उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं।
- 13 May 2025 3:15 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3.30 बजे देश को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 3.30 बजे देश को संबोधित करेंगे, वे सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे, प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जवानों से मुलाकात की थी।
- 13 May 2025 3:11 PM IST
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से लोगों की हुई मौत पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने दिया बयान
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "यह बहुत दुखद और शर्मनाक है। जहरीली शराब के कारण लोगों की मौत हुई। इथेनॉल का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। मैंने वहां के SSP से बात की है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। सरकार इस घटना में मारे गए बेहद गरीब लोगों को हर संभव मदद देगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
- 13 May 2025 2:55 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी की हाईलेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं, उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल शामिल हैं, यह हाईलेवल मीटिंग पीएम हाउस में हो रही है।
- 13 May 2025 2:36 PM IST
Chhindwara News: भीषण सडक़ हादसा..तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पिता और बेटी को रौंदा
मोहखेड़ थाना क्षेत्र के खुनाझिर में सोमवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पिता और बेटी को बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई है। पिता और बेटी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
- 13 May 2025 2:28 PM IST
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की हाई लेवल मीटिंग
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक हाई लेवल मीटिंग की है, इसमें आर्मी और नेवी चीफ के साथ-साथ सीडीएस भी शामिल हुए, यह मीटिंग ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर हुई है।
Created On :   13 May 2025 12:01 AM IST