Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 13 May 2025 9:08 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर पर गोवा के पर्यटन मंत्री का बड़ा बयान
गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे कहते हैं, "आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करके देश ने एक बहुत ही कड़ा संदेश दिया है। पाकिस्तानियों का पर्दाफाश हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का बहुत स्पष्ट संदेश दिया है।"
- 13 May 2025 8:24 PM IST
स्मृति को ट्राई सीरीज में दमदार बल्लेबाजी का मिला ईनाम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा विमेंस रैंकिंग जारी कर दी है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ बीते दिनों ट्राई सीरीज में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले स्मृति मंधाना ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में धमाल मचा दिया है। श्रीलंका के राजधानी कोलंबो में खेले गए इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद स्मृति को ईनाम के तौर पर आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है। उन्होंने इंग्लैंड की नताली स्कीवर ब्रंट को हटाकर फेहरिस्त का दूसरा स्थान अपने नाम किया है। बता दें, 727 अंकों के साथ स्मृति 6 सालों बाद आईसीसी की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची हैं। इससे पहले वह साल 2019 में सूची दूसरे स्थान पर पहुंची थी।
- 13 May 2025 8:15 PM IST
ड्रेपर ने वापसी करते हुए मौटेट को हराया
विश्व के पांचवें नंबर के टेनिस खिलाड़ी जैक ड्रेपर ने मंगलवार को इंटरनैजियोनाली बीएनएल डी'इटालिया 2025 के प्री-क्वार्टर फाइनल में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कोरेंटिन मौटेट को 1-6, 6-4, 6-3 से हराया। उनकी जीत से इस साल का उनका तीसरा मुकाबला स्पेन के कार्लोस अल्काराज से होगा। दोनों ने पिछले दो मुकाबलों में बराबरी का प्रदर्शन किया था।
- 13 May 2025 8:12 PM IST
'ऑपरेशन सिंदूर' ने भारत-पाक संबंधों में स्थापित किए ‘नए मानदंड’ डीजी डीआईए
सेना की रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. राणा ने 70 देशों के रक्षा अताशे और विदेशी सेवा अधिकारियों को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
- 13 May 2025 5:57 PM IST
पीओके को खाली करे पाकिस्तान - विदेश मंत्रालय
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए तनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय तरीके से मसले हल होंगे। किसी तीसरे का पक्ष का दखल मंजूर नहीं। इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि भारत ने जो पाकिस्तान पर जवाबी हमले किए उसके डरकर वो सीजफायर के लिए मजबूर हुआ। 10 मई को पाक डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को इसके लिए कॉल किया था।
विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि सिंधु जल समझौते समेत जितने प्रतिबंध पाक पर लगाए गए वो लागू रहेंगे। इसके साथ ही भारत की ओर से पाकिस्तान को पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) खाली करने की धमकी भी दी।
- 13 May 2025 5:26 PM IST
ग्रामीण क्षेत्रों में डेटा इस्तेमाल बढ़ने से भारतीय दूरसंचार कंपनियों को अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद
ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट अपनाने और डेटा खपत में वृद्धि भारतीय दूरसंचार कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) में वृद्धि के लिए संरचनात्मक चालक के रूप में उभर रही है। इस ट्रेंड का लाभ उठाने के लिए दूरसंचार कंपनियां ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत कर रही हैं, जिससे उनके डेटा सब्सक्राइबर बेस और रिटर्न का विस्तार करने में मदद मिलेगी। यह जानकारी मंगलवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दी गई।
- 13 May 2025 5:20 PM IST
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दिया बयान
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मुझे लगता है कि सदन इस देश का प्रतिबिंब है। इस देश के लोग वहां अपने प्रतिनिधियों को चुनकर भेजते हैं। अब इस देश के लोगों को जवाब मिलना चाहिए और वह जवाब केवल सदन में मिल सकता है। भारत का सदन सर्वोच्च है और वहां इसकी चर्चा जरूरी है।"
- 13 May 2025 5:08 PM IST
आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का बयान
आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है। ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।
- 13 May 2025 4:39 PM IST
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर दी प्रतिक्रिया
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कहा, "कल प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। हमारे देश की बहन और बेटियों के लिए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, वह आने वाले दिनों में भी चलेगा। यह युद्ध आतंकवाद के खिलाफ है।"
- 13 May 2025 4:32 PM IST
संयुक्त आयुक्त पूर्व रमेश बनोठ ने इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट को लेकर दी जानकारी
संयुक्त आयुक्त-पूर्व, रमेश बनोठ ने कहा, "दो दिन पहले, इंस्टाग्राम पर नवाज नाम के अकाउंट से प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना और उनके खिलाफ नकारात्मक टिप्पणियां की गईं थी। इस मामले में, हमने एक व्यक्ति को पकड़ा और उसकी पृष्ठभूमि की जांच की। हमने पाया कि वह पिछले NDPS एक्ट मामले में शामिल था। हमने उसके खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया है।"
Created On :   13 May 2025 12:01 AM IST